Wednesday, December 1, 2021

आलिया भट्ट के लहंगे को रणबीर कपूर ने 'मारी लात', फैंस हो गए नाराज, Video देख यूं किया रिऐक्ट

आलिया भट्ट () और रणबीर कपूर () की शादी का फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि यह कपल अगले साल शादी करेगा। इसी बीच रणबीर और आलिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैन्स देख हैरान हैं। यह वीडियो दिवाली के वक्त का है। उस वक्त रणबीर और आलिया काली पूजा के लिए एक पंडाल में पहुंचे थे। वीडियो में दिख रहा है कि आलिया स्टेज से नीचे उतर रही हैं और रणबीर उनके पीछे-पीछे चल रहे हैं। नीचे उतरते वक्त रणबीर के पैरों में आलिया का लहंगा आ जाता है। लेकिन इसे वह हाथ से उठाने के बजाय पैर से हटाते हैं। रणबीर का यही अंदाज लोगों को रास नहीं आ रहा है और वो हैरान हैं। नाराज फैन्स का गुस्सा इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है, जिस पर लोगों के तरह-तरह के कॉमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'जिस तरह से रणबीर, आलिया के लहंगे को लात मार रहे हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि वह उन्हें कितना रिस्पेक्ट करते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'चाहे रिलेशनशिप हो या ना हो, लेकिन रणबीर ऐसा किसी भी महिला के कपड़ों के साथ मत करना।' फैन्स के कॉमेंट्स: दिसंबर 2022 में होगी रणबीर-आलिया की शादी? वहीं बात करें रणबीर और आलिया की शादी की थी, तो पहले खबरें थी कि वो इसी महीने शादी कर सकते हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि शादी 2022 तक के लिए टाल दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और रणबीर अब दिसंबर 2022 में शादी कर सकते हैं। अब इसकी वजह क्या है, यह तो मालूम नहीं। लेकिन पिछले साल एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि अगर कोरोना लहर नहीं आती तो वह 2020 में ही आलिया से शादी कर चुके होते। रणबीर ने तब यह भी कहा था कि वह जल्द ही शादी की डेट भी फिक्स कर लेना चाहते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3G4dXFG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment