Sunday, December 19, 2021

प्रेम चोपड़ा से नफरत का था यह आलम, सुनिए क्या हुआ था जब पिताजी के साथ पहुंचे थे गार्डन में

पर्दे पर खतरनाक विलन की जब भी चर्चा होती है, प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) का नाम लिस्ट में ऊपर आता है। अपने अंदाज और डायलॉग से अपने किरदार को तराशते हुए दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाने का दम रखने वाले प्रेम चोपड़ा रियल लाइफ में काफी अलग हैं। 'मेरा नाम है प्रेम, प्रेम चोपड़ा', यह डायलॉग ही काफी हुआ करता था कि देखने और सुनने वालों को दहशत हो जाती। प्रेम चोपड़ा ने अपने इसी किरदार से करोड़ों लोगों का दिल जीता है, हालांकि पर्दे पर इस रोल की वजह से उन्हें रियल लाइफ में भी लोगों से काफी नफरत झेलना पड़ा था। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर काफी लंबी-चौड़ी बातचीत की है। प्रेम चोपड़ा ने कहा कि पर्दे पर उनके इस किरदार को देखने के बाद स्क्रीन इमेज को सीरियसली लेने लगे थे और उनसे डरने लगे थे। प्रेम चोपड़ा ने बताया, 'एक बार मैं अपने पिताजी के साथ चंडीगढ़ के पंचकुला गार्डन में घूम रहा था। कुछ लोग अपनी-अपनी बीवियों के साथ वहां आए थे। मुझे देखने के बाद वे कहने लगे कि अपनी-अपनी बीवियों को छुपाओ। लोगों को ऐसी बातें करते हुए सुनकर मेरे पिताजी काफी अपसेट हो गए थे।' प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'मेरे पिताजी ने मुझसे कहा कि क्या सफलता ने तुम्हारी यह इमेज बना दी है? इसके बाद मैं उन हसबैंड के बीच पहुंचा और उनसे प्यार से बातचीत की। वे मुझे इस तरह से नॉर्मल देखकर काफी हैरान रह गए। मैंने उन्हें बताया कि मैं जो पर्दे पर करता हूं वह मेरा काम है, मेरी रियल लाइफ नहीं।' प्रेम चोपड़ा से यह भी पूछा गया कि आपकी तरह जेंटलमैन के स्क्रीन पर कामुक और मोलेस्टेशन वाले सीन को निभा पाना कितना मुश्किल था? इस सवाल के जवाब में प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'मैं कैमरे पर अपना काम करते हुए एक दुष्ट और शैतान की भूमिका में होता था। कुछ हिरोइनें मुझे देखकर काफी सतर्क रहती थीं और संकोच में भी होती थीं। हालांकि, वे अच्छी ऐक्ट्रेसेस नहीं थीं, अच्छी ऐक्ट्रेसेस को-ऑपरेटिव होती थीं और हम सीन अच्छी तरह से शूट किया करते थे।' प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'मेरी वाइफ उमा चूंकि वह खुद एक फिल्मी फैमिली से थीं, जो राज कपूर की बेटी थीं और ये बातें समझती थीं कि ये सब केवल मेरे काम का हिस्सा है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pa2aQh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment