Thursday, December 30, 2021

उर्फी जावेद का मुस्लिम कट्टरपंथियों को करारा जवाब, कहा- मर्दों को करना चाहिए नजर का पर्दा, देखें Video

उर्फी जावेद () अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। अतरंगी स्टाइल के साथ-साथ वो बोल्ड स्टेटमेंट के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं। उन्होंने हाल ही में सभी को अपने इस बयान से चौंका दिया था कि वो इस्लाम (Islam) फ़ॉलो नहीं करती हैं। उन्होंने तालिबान के पतन की भी कामना की थी। हालांकि, इन सबकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा। उनकी खूब आलोचना हुई, लेकिन उर्फी ने एक बार फिर मुस्लिम कट्टरपंथियों पर निशाना साधा है। उन्होंने उनकी फोटोज पर कमेंट करने वालों को करारा जवाब दिया है। साथ ही उन लोगों को फिर से कुरान पढ़ने की नसीहत दी है और कहा है कि लड़कियों की तस्वीरें देखने की बजाए, मर्दों को नजर का पर्दा करना चाहिए। मर्दों को करना चाहिए नजर का पर्दाउर्फी जावेद वीडियो में कह रही हैं, 'वो सभी मुस्लिम कट्टरपंथी, जो मेरी फोटोज पर लगातार कमेंट कर रहे हैं कि मैं इस्लाम के नाम पर धब्बा हूं। मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए। मेरे कपड़े ऐसे नहीं वैसे नहीं... आपको पता है कि कुरान में ये कहीं पर भी नहीं लिखा है कि आप एक औरत को जबरदस्ती पर्दा कराओ। ये जरूर लिखा है कि एक औरत को पर्दा करना चाहिए, लेकिन ये नहीं लिखा कि अगर वो नहीं कर रही है तो जबरदस्ती उस पर गालियों की बौछार करो। उसको इतना शर्मिंदा करो कि वो खुद ही पर्दे में आ जाए। नहीं लिखा है, आप जाकर फिर से कुरान पढ़ो। हां, लेकिन ये जरूर लिखा है कि मर्दों को नज़रों का पर्दा करना जरूरी है।' हजारों साल पहले बने इस्लाम के नियम उर्फी ने सोशल मीडिया पर जाकर लड़कियों की फोटोज देखने को हराम बताया है। उन्होंने कहा, 'एक आदमी औरतों को शादी से पहले उस नजरिए से देख ही नहीं सकता है। तो जो लोग इंस्टाग्राम पर आकर लड़कियों को देखते हैं, फिर उनकी फोटोज पर फालतू कमेंट्स भी करते हैं। ये हराम है। आप ये सब नहीं कर सकते हैं। आप ऐसे औरतों की पिक्चर्स नहीं देख सकते हो। स्पेशली जब उन्होंने कपड़े नहीं पहने हैं। बहुत गलत कर रहे हो आप। और जो इस्लाम से नियम बने थे, वो डेढ़ हजार साल पहले बने थे, जब औरतों के पास कोई अधिकार नहीं थे।' इस वजह से चार शादियों को मिली मंजूरी उर्फी ने इस्लाम में चार शादियों की मंजूरी की वजह के बारे में भी जिक्र किया है। उन्होंने बोला, 'इस्लाम में चार शादियों को इसीलिए मंजूरी दी गई, क्योंकि उस टाइम पर औरतों के पति मर जाते थे तो लोग उनका रेप कर देते थे। उनके पास इतना राइट नहीं था कि वो जाकर न्याय मांगें। वो एक औरत की मॉडिस्टी को प्रोटक्ट करने के लिए चार शादियां अलाउड की गईं। लेकिन डेढ़ हजार साल बाद, क्या मैं दबी हुई मुस्लिम महिला की तरह लगती हूं? नहीं, मैं नहीं हूं। मैं आपकी हेल्प नहीं मांग रही हूं तो आपकी सलाह भी नहीं मांग रही हूं। मुझे सलाह देना बंद करो कि मैं अपनी बॉडी के साथ क्या करूं। कैसे कपड़े पहनूं। कितनी ऐसी इस्लाम में चीजें लिखी हैं, जो आप खुद फॉलो नहीं करते हो, लेकिन एक लड़की को हिदायत देते हो कि ऐसे नहीं, वैसे कपड़े पहनो।' 'इस्लाम में प्री-मेरिटल सेक्स हराम'उर्फी ने बोला, 'आप क्या करते हो? आपको पता ही होगा कि इस्लाम में प्री-मैरिटल सेक्स हराम है, लेकिन आप करते हो। और इनमें से कितने ऐसे लोग हैं, जो पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं? मुझे तो लगता ही नहीं कि कोई भी ऐसा होगा, क्योंकि अगर आप पांच वक्त की नमाज पढ़ते होते तो इंस्टाग्राम पर लड़कियों की पिक्चर्स पर कमेंट करने का इतना टाइम नहीं मिलता। मैं इस्लाम फॉलो भी नहीं करती हूं। मैं धर्म में विश्वास नहीं करती हूं। मैं आध्यात्मिक शख्स हूं और ये मेरी च्वॉइस है। अल्लाह भी एक ही चीज कहते हैं कि जो भी चीज करो, दिल से करो। अगर आप दिल से कुछ नहीं कर रहे हो, सिर्फ ऊपर जाने के लिए कर रहे हो तो आपको कभी जन्नत नसीब नहीं होगी। इससे बेहतर है कि आप जाकर किसी इंसान की मदद कर दो। किसी गरीब की हेल्प करो। और औरतों को उस नजरिए से देखना बंद करो, तब जाकर आप सच्चे मुसलमान कहलाओगे।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3HoguLA
via IFTTT

No comments:

Post a Comment