Thursday, December 30, 2021

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी रणवीर सिंह की '83', सिनेमा का वर्ल्ड कप क्यों नहीं जीत पाई फिल्‍म?

फिल्म '83' के निर्माताओं को फिल्म से पहले वीकेंड पर 100 करोड़ कमाई करके दिवाली रिलीज 'सूर्यवंशी' का रेकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद थी। लेकिन फिल्म के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए इसका लाइफटाइम 100 करोड़ कमाना भी मुश्किल है। आखिर क्या रही इस फिल्म के कमजोर प्रदर्शन की वजह? पेश है एक रिपोर्ट : रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' की रिलीज के साथ कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और दिल्ली में सिनेमा बंद होने से इस फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए। लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो यह फिल्म इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। बेशक डेढ़ साल से ज्यादा वक्त तक सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार देखने वाली फिल्म '83' उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल है, जिन्होंने कोरोना के बाद सिनेमाघरों के खुलने के लिए इतना लंबा इंतजार किया। अब जब यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज हुई, तो साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस भी तेजी से बढ़ने शुरू हो गए और तमाम राज्यों ने नाइट कर्फ्यू समेत दूसरी पाबंदियों की घोषणा कर दी गईं। वहीं दिल्ली में तो सिनेमा बंदी की ही घोषणा हो गई। पहले से दर्शकों के लिए तरस रही फिल्म '83' का कलेक्शन इन सब वजहों के चलते पहले दिन ही औंधे मुंह गिरा। फिल्म के निर्माताओं को जहां इसके पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में पहुंचने की उम्मीद थी। वहीं अब यह फिल्म लाइफटाइम भी 100 करोड़ क्लब में पहुंचती नजर नहीं आ रही है। 'एक साथ आईं मुसीबतें' फिल्म '83' के निर्माता अपनी फिल्म को लेकर इतने उत्साहित थे कि उन्होंने इसे फिल्म समीक्षकों को भी रिलीज से पांच दिन पहले ही दिखा दिया था और इसकी एडवांस बुकिंग भी रविवार को ही शुरू कर दी थी। वैसे भी क्रिसमस को हमेशा से बॉलिवुड में मोटी कमाई वाली रिलीज डेट माना जाता है। खुद रणवीर सिंह की 'सिम्बा' इस दौरान अच्छी कमाई कर चुकी है। ऐसे में '83' का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाना किसी को हजम नहीं हो रहा। हालांकि नाम नहीं छापने की शर्त पर एक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जानकार कहते हैं कि इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा गर्म है कि पहले भले ही किसी ने कुछ नहीं कहा हो, लेकिन अब सब इसे भव्य अंदाज में बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बता रहे हैं। इस बारे में बात करने पर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा तमाम वजहें गिनाते हैं। वह कहते हैं, 'फिल्म '83' के उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह की अगर बात करें तो इस फिल्म का प्रमोशन काफी कमजोर रहा है। तमाम लोगों को यह भी नहीं पता कि '83' कोई फिल्म या फिर यह फिल्म रिलीज हो गई है। इसके अलावा इस फिल्म की रिलीज के साथ ओमिक्रोन के चलते सरकारों ने नाइट कर्फ्यू वगैरह पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं और दिल्ली में सिनेमा बंद हो गए। इसके चलते न सिर्फ फिल्म को नाइट शोज में नुकसान हुआ, बल्कि दर्शक दिन में भी सिनेमा देखने आने से बच रहा है। वहीं पिछले हफ्ते रिलीज हुई हॉलिवुड की स्पाइडरमैन नो वे होम और साउथ की पुष्पा काफी अच्छा कर रही हैं। दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। इसका खामियाजा भी '83' को भुगतना पड़ा।' 'लोगों में फैल गई दहशत' जानकारों का मानना है कि ओमिक्रोन के केस बढ़ने से सभी फिल्मों का कलेक्शन प्रभावित हुआ है। इस बारे में डिलाइट सिनेप्लेक्स के सीईओ राजकुमार मेहरोत्रा कहते हैं, 'यह सच है कि '83' को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला और अब तो दिल्ली में सिनेमा ही बंद हो गए। दूसरा इस फिल्म की रिलीज के साथ ही ओमिक्रोन ने भी पैर पसार लिए। न सिर्फ सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया, बल्कि लोगों के मन में भी ओमिक्रोन की दहशत फैल गई, जिसके चलते लोग दिन में भी शोज देखने नहीं निकल रहे हैं। दरअसल, '83' एक फैमिली क्लास की फिल्म थी, जिसे देखने उतने लोग नहीं निकले, जितनी कि इससे उम्मीद लगाई जा रही थी। वहीं इसके एक हफ्ते पहले रिलीज हुई स्पाइडरमैन और पुष्पा आम पब्लिक और युवाओं की फिल्में हैं और वे लोग उन्हें देखने अब भी भारी संख्या में निकल रहे हैं। इसी वजह से फिल्म 83 को कमाई का नुकसान हुआ है।' वहीं प्रड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताया, 'बेशक यह काफी हैरानी की बात थी कि एक मल्टीप्लेक्स में लोग स्पाइडरमैन और पुष्पा के शो देख रहे थे, लेकिन वे फिल्म 83 देखने नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि सूर्यवंशी से भी ज्यादा टिकट रेट ने फिल्म को नुकसान पहुंचाया। दूसरा रिलीज के साथ ही लगे नाइट कर्फ्यू ने फिल्म को काफी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि फिल्म का ज्यादा प्रमोशन भी नहीं हुआ, लेकिन इन्हीं हालातों में स्पाइडरमैन और पुष्पा दोनों ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3EJcPpE
via IFTTT

No comments:

Post a Comment