Monday, December 20, 2021

फिल्मों में आने से पहले गोविंदा बनने वाले थे 'महाभारत' के 'अभिमन्यु', लेकिन इस वजह से ठुकरा दिया था ऑफर

गोविंदा (Govinda) एक ऐसा नाम है, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उस दौर में उनका स्टारडम ऐसा था कि हर कोई उनकी तरह ऐक्टर बनने का सपना देखता था। उनकी कॉमिक टाइमिंग, डांस करने का स्टाइल, लुक्स, ड्रेसिंग सेंस.. ऐक्टर से जुड़ी हर चीज के लोग कायल थे। गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मूवीज में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले उनके पास पॉप्युलर पौराणिक धारावाहिक 'महाभारत' में 'अभिमन्यु' का किरदार निभाने के लिए ऑफर आया था, लेकिन एक खास वजह से उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था। पिता ने फिल्मों में करियर बनाने की दी थी सलाह दरअसल, गोविंदा ने जब ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली, तब उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में करियर बनाने की सलाह दी। उस दौरान गोविंदा ने 'डिस्को डांसर' मूवी देखी थी। वो घंटों तक प्रैक्टिस करने लगे। इसी दौरान उन्हें फर्टिलाइजर कमर्शियल और Allwyn ad में जॉब का ऑफर मिला। मिला था 'अभिमन्यु' बनने का ऑफर गोविंदा को फिल्मों में आने से पहले मशहूर सीरियल 'महाभारत' (1998) में अभिमन्यु का किरदार निभाने के लिए ऑफर मिला था। उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दे दिया था, लेकिन तभी उन्हें पहली बॉलिवुड मूवी का ऑफर मिल गया। उनकी पहली लीड रोल वाली मूवी थी 'तन बदन', जिसमें वो खुश्बू के अपोजिट नज़र आए थे। इस मूवी को उनके अंकल आनंद ने डायरेक्ट किया था। साल 1986 में मिली पहचान इसके बाद गोविंदा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 1985 में दूसरी फिल्म 'लव 86' की शूटिंग शुरू की। हालांकि उन्हें 1986 में रिलीज हुई 'इल्जाम' मूवी से सफलता हासिल हुई। इसी साल उनकी 'लव 86' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाला मचाया। गोविंदा के पास फिल्मों के ऑफर की भरमार हो गई। उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया। गोविंदा की जिंदगी में आया उतार-चढ़ावगोविंदा अपने दौर के नंबर वन हीरो बन चुके थे, लेकिन उनकी जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव आए। उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं, जिसके बाद उन्हें लीड रोल मिलना बंद हो गए। हालांकि, गोविंदा ने फिर से वापसी की और 'भागम भाग', 'सलाम-ए-इश्क', 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में उनकी ऐक्टिंग को काफी सराहा गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3q7HqYI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment