विक्की कौशल () से शादी करने के बाद नई नवेली दुल्हन कटरीना कैफ () अब अपनी गृहस्थी जमाने में लगी हैं। 19 दिसंबर को उन्होंने विक्की के साथ अपने नए घर में शिफ्ट किया। गृह प्रवेश से पहले विक्की कौशल और कटरीना ने पूजा भी करवाई थी, जिसमें ससुराल वाले भी शामिल हुए। अपने नए आशियाने में आने के बाद कटरीना की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने हाल ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की का हाथ पकड़े हुए तस्वीर शेयर की थी और हार्ट इमोजी के साथ लिखा था home. सोमवार को कटरीना (Katrina meets her in laws) अपने सास-ससुर से मिलने अंधेरी वाले घर गईं। इस दौरान वह स्वेटशर्ट और हाथों में लाल चूड़ा पहने दिखीं। पढ़ें: अनुष्का-विराट वाली बिल्डिंग में कटरीना-विक्की का घर वहीं विक्की और कटरीना का नया घर उसी बिल्डिंग में है, जिसमें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) रहते हैं। अनुष्का-विराट के जुहू में एक बिल्डिंग में दो फ्लोर हैं और उसी में आठवीं मंजिल पर विक्की ने किराए पर अपार्टमेंट लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका किराया लगभग 9 लाख रुपये बताया जा रहा है। फिलहाल नहीं रिसेप्शन, काम पर लौटे विक्की कौशल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी की थी। इसके अगले दिन ही यह कपल शॉर्ट हनीमून पीरियड पर निकल गया था। कयास लगाए जा रहे थे कि हनीमून से वापस लौटने के बाद विक्की और कटरीना फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में शानदार रिसेप्शन रखेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा। यहां तक खबरें आई थीं कि रिसेप्शन के लिए अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और सलमान को भी न्योता भेज दिया गया है। पर विक्की कौशल मुंबई लौटने के बाद काम पर वापसी कर चुके हैं और शूट में बिजी हो गए हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3e8GKgm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment