Saturday, December 18, 2021

Brahmastra डायरेक्टर अयान ने ऐसा क्यों कहा- रणबीर और आलिया की आउटिंग ने फिल्म 'बर्बाद' कर दी

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की साथ में फिल्म भी आ रही है, जिसका नाम है 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra)। 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में इसका मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। उस दौरान आलिया, रणबीर और अयान साथ में नजर आए थे। इसी ईवेंट में अयान ने फिल्म के रील और रियल कपल को लेकर एक चौंकाने वाली बात बताई, जिसका सीधा असर उनकी फिल्म पर पड़ सकता है। हैदराबाद में ब्रह्मास्त्र के पोस्ट लॉन्च के दौरान अयान मुखर्जी ने बताया था कि उनका फिल्म को लेकर कुछ अलग प्लान था, जो आलिया और रणबीर ने 'बर्बाद' कर दिया। उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज से पहले ही यह कपल साथ में घूमने लगा। जिससे उनका पूरा प्लान चौपट हो गया। उनका कहना है कि वह कभी नहीं चाहते थे कि कोई भी रणबीर और आलिया को बतौर कपल बाहर घूमता हुआ देखे। मतलब कि वह दोनों के लव रिलेशन को फिल्म की रिलीज डेट से पहले जाहिर नहीं होने देना चाहते थे। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग बढ़ती चली गई, रिलीज डेट में बदलाव आते गए, वैसे-वैसे दोनों पब्लिकली दिखाई देने लगे। Zoom के मुताबिक, अयान ने इस इवेंट के दौरान कहा, ' ईमानदारी से कहूं, तो जब हमने यह फिल्म शुरू की, तो हमने यही सोचा कि रणबीर और आलिया इस फिल्म के लिए बेहतर हैं। सब कुछ अच्छा भी था। तब आलिया और रणबीर अच्छे दोस्त बने थे। इसके बाद वह बहुत ज्यादा वाले अच्छे दोस्त बन गए। और इसके बाद वह दोस्त से ज्यादा हो गए। तब हम यह चाह रहे थे कि दुनिया इन दोनों को कुछ चार सालों के लिए साथ में पब्लिक गैदरिंग में न देखे। जब तक मेरी फिल्म नहीं आ जाती, तब तक तो नहीं ही। जब भी वह एक साथ बाहर जाते, तो मैं पीछे से कहता, 'तुम सब मेरी फिल्म को बर्बाद कर रहे हो। प्लीज कहीं मत जाओ।' बता दें कि ब्रह्मास्त्र में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, मोनी रॉय और नागार्जुन भी एक अहम रोल प्ले कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yDntNo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment