27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले सलमान खान ने करीब 35 साल पहले अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की जाती थी। उन्होंने 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में सपॉर्टिंग रोल से डेब्यू किया था और उसके एक साल बाद लीड हीरो के रूप में 'मैंने प्यार किया' फिल्म की। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद सलमान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हीरो बनने से पहले सलमान विज्ञापनों में नजर आए थे। एक विज्ञापन उन्होंने सिंगर अलीशा चिनॉय के साथ किया था, जो अब वायरल हो रहा है। पुराना विज्ञापन हुआ वायरल इस विज्ञापन में सलमान और अलीशा एक क्रॉसवर्ड पजल सॉल्व करते दिख रहे हैं। बड़े-लहराते बालों और चेक शर्ट में सलमान बेहद हेंडसम लग रहे हैं, वहीं अलीशा चिनॉय भी बेहद प्यारी लग रही हैं। इस विज्ञापन को देख फैंस ऐक्साइटेड हो गए हैं। एक फैन ने कॉमेंट किया है, क्या बात है भाई क्रासवर्ड पजल सॉल्व कर रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह, क्या कमाल है।' 'क्वीन ऑफ इंडीपॉप' अलीशा चिनॉय वहीं अलीशा चिनॉय ने दर्जनों गाने गाए और म्यूजिक एल्बम रिलीज किए। 'मेड इन इंडिया' और 'अलीशा-मेडोना ऑफ इंडिया' ने अलीशा के स्टारडम को और बढ़ा दिया था। उन्होंने 1985 में एल्बम 'जादू' से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। देखते ही देखते वह 90 के दशक में लाखों दिलों की धड़कन बन गई थीं। लोग उन्हें 'इंडीपॉप क्वीन' कहकर बुलाते। 23 साल की उम्र में सलमान का डेब्यू सलमान ने मात्र 23 साल की उम्र में करियर शुरू किया था। फिल्म 'मैंने प्यार किया' की जोरदार सफलता के बाद उन्हें ढेरों ऑफर मिले। उनकी डेब्यू फिल्म 1989 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही। अपने 35 साल लंबे ऐक्टिंग करियर में सलमान ने रोमांटिक से लेकर कॉमिडी और सीरियस रोल तक किए और अपनी एक अलग छाप छोड़ी। सलमान हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए। आने वाले वक्त में वह 'टाइगर 3' और 'पठान' में नजर आएंगे। सलमान ने हाल ही 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल भी अनाउंस किया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3etP0aR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment