ऐक्टिंग, कॉमेडी, डांस स्टाइल और अपने अंदाज से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले ऐक्टर गोविंदा () आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर कर रहे हैं। उन्होंने डांस और कॉमेडी में ही नहीं, बल्कि ऐक्शन और रोमांस में भी अपना खूब जलवा बिखेरा। उनका स्टारडम ऐसा था कि हर कोई उनकी तरह ही ऐक्टर बनना चाहता था। गोविंदा बॉलिवुड में 'हीरो नंबर वन' कहे जाने लगे, लेकिन उनको ये ओहदा ऐसे ही नहीं मिला, इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष रहा। यहां तक कि 27 साल पहले उनका बुरी तरह कार ऐक्सिडेंट हुआ था, सिर से खून बह रहा था, लेकिन वो हार मानने वालों में से नहीं थे। डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेकर वो तुरंत सेट पर पहुंचे और देर रात तक शूटिंग करते रहे। ये घटना 5 जनवरी 1994 की है। गोविंदा 'खुद्दार' फिल्म की शूटिंग करने के लिए अपनी कार से स्टूडियो जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका भयानक ऐक्सीडेंट हो गया। उनकी कार की दूसरी गाड़ी से टक्कर हो गई। ऐक्टर के सिर पर चोटें आईं। उनके बहुत खून बह रहा था, लेकिन उन्होंने शूटिंग कैंसिल नहीं की। डॉक्टर को दिखाने के बाद वो तुरंत सेट पर पहुंचे और आधी रात तक काम किया। 165 से ज्यादा फिल्मों में किया काम 21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने 1986 में 'इल्जाम' मूवी से बॉलिवुड में कदम रखा था। ये उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद वो लगभग 165 फिल्मों में नज़र आए। इन हिट फिल्मों में आए नज़र गोविंदा की हिट फिल्मों की बात करें तो इनमें 'आंखें', 'राजा बाबू', 'दूल्हे राजा', 'बड़े मिया छोटे मियां', 'अनाड़ी नंबर 1', 'जोड़ी नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी' और 'साजन चले ससुराल' सहित कई फिल्में शामिल हैं। छोटे पर्दे पर भी बिखेरा जलवा गोविंदा ने सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरा है। इस समय वो पॉप्युलर बंगाली शो में बतौर जज नज़र आ रहे हैं। ये शो इसी साल मई महीने से टेलीकास्ट हो रहा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3e7YN6p
via IFTTT
No comments:
Post a Comment