Wednesday, December 29, 2021

Vijay Galani Death: सलमान स्टारर 'वीर' के प्रड्यूसर विजय गलानी का निधन, कैंसर के इलाज के लिए गए थे लंदन

साल 2021 जाते-जाते फिल्म इंडस्ट्री के लिए और दुखभरी खबर लेकर आया है। बॉलिवुड फिल्ममेकर और प्रड्यूसर विजय गलानी (Vijay Galani) का बुधवार को निधन हो गया। हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विजय गलानी (Vijay Galani death) यूके में थे। वह कुछ दिनों पहले ही वहां गए थे। विजय गलानी ने साल 2010 में सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म 'वीर' प्रड्यूस की थी। उन्होंने सलमान से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे स्टार्स के साथ कई फिल्में बनाईं। रिपोर्ट के मुताबिक, विजय गलानी को कैंसर था और वह उसी के इलाज के लिए यूके गए थे। विजय गलानी ने कई हिट फिल्में प्रड्यूस की थीं, जिनमें 1992 में आई फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'अचानक' (1998) शामिल है। विजय गलानी ने साल 2001 में आई फिल्म 'अजनबी' भी प्रड्यूस की थी, जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर और बिपाशा बसु नजर आईं। विजय गलानी ने इस साल जनवरी में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'पावर' भी प्रड्यूस की थी, जिसमें श्रुति हासन, विद्युत जामवाल और प्रतीक बब्बर जैसे स्टार्स नजर आए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3JtLxr1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment