आज हम यहां बात बॉलिवुड संगीत की दुनिया मे दशकों से अपने आवाज का जादू चलाने वाली आशा भोसले (Asha Bhosle granddaughter) की नहीं कर रहे बल्कि उनकी लाडली पोती ज़नाई भोसले (Zanai Bhosle) की कर रहे हैं। जनाई आशा भोसले (Asha Bhosle)के बेटे आनंद भोसले की बेटी हैं, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ ग्लैमरस और अपनी दादी की ही तरह शानदार आवाज की मल्लिका भी हैं। बचपन से ही लता मंगेशकर, आशा भोसले और उशा मंगेशकर के लाड़-प्यार में पलीं जनाई डांस भी बेहद खूब करती हैं। आशा ताई ने अपनी आवाज की बदौलत जितनी फेम हासिल की है उतनी ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। आशा भोसले ने उम्र में खुद से छोटे आर.डी. बर्मन से दूसरी शादी रचाई थी। हालांकि, इससे पहले आशा भोसले को गणपत राव से कच्ची उम्र में पहला प्यार हुआ था। आशा ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला ले लिया। आशा भोसले ने केवल 16 साल की उम्र में गणपत राव से साल 1949 में लव मैरिज की और उनके इस फैसले से उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर काफी ख़फा भी हुईं। खैर, आशा की यह शादी केवल 11 साल चल पाई और इसी बीच आशा तीन बच्चों आनंद भोसले, वर्षा भोसले और हेमंत भोसले की मां बनीं। जनाई प्रड्यूसर पिता आनंद और मां अनुजा भोसले की बेटी हैं, जो गाने के साथ-साथ ऐक्टिंग में भी माहिर हैं और इसीलिए आशा ताई उन्हें ऐक्ट्रेस बनाना चाहती हैं। जनाई (Zanai Bhosle) अपनी दादी की तरह ही उनकी संगीत की विरासत को दूर तक ले जाने का ख्वाब देख रही हैं। जनाई ने मात्र 14 साल की उम्र में भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड ( 6 Pack Band) के लिए गाना भी गाया है। जनाई ने इस गाने में अपनी दादी उशा मंगेशकर के सॉन्ग 'हिल पोरी हिला' को रीक्रिएट किया था। इसके अलावा जनाई का एक गाना यूट्यूब पर मौजूद है, जिसे उन्होंने श्री श्री रविशंकर को डेडिकेट किया है। पिछले साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान जनाई ने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया, जिसकी जानकारी दादी आशा भोसले ने खुद ट्वीट कर अपने फैन्स को दी थी। जनाई ने खुद बताया था कि उनकी दादी उनकी आवाज की फैन हैं और वह सिंगिंग की दुनिया में और आगे जाना चाहती हैं। हालांकि, आवाज की इस विरासट को आगे बढ़ाने का ख्वाब देख रहीं जनाई को म्यूजिक में अभी तक वो ब्रेक नहीं मिल पाया है, जिसकी उन्होंने उम्मीद की होगी । हालांकि, जनाई इन दिनों अपनी ऐक्टिंग डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं। बता दें कि जनाई ने फेमस थिएटर और ऐक्ट्रेस शबाना आजमी से ऐक्टिंग के गुर सीखे हैं। अब आशा भोसले भी चाहती हैं कि उनकी यह लाडली पोती ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखे। ऐसी खबरें आई हैं कि संजय लीला भंसाली आशा ताई की पोती को अपनी किसी फिल्म से डेब्यू का मौका दे सकते हैं। जनाई में वो हर खूबियां हैं जो एक अच्छी बॉलिवुड के लिए जरूरी हैं। जनाई लाजवाब डांस भी करती हैं, जिसकी झलकियां वह सोशल मीडिया पर भी अक्स र अपने फॉलोअर्स को दिखाया करती हैं। जनाई, खबरों से दूर सही लेकिन सोशल मीडिया से उनका खास लगाव है। यही प्यार जनाई के पोस्ट में अक्सर नजर भी आता है। जनाई सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा की काफी अच्छी दोस्त हैं। हाल ही में दोनों मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर नजर आईं। बता दें कि दोनों अच्छी दोस्त होने के साथ-साथ जिम पार्टनर भी हैं और अक्सर साथ वर्कआउट किया करती हैं। जनाई लाइमलाइट से दूर भले रहती हों लेकिन इंडस्ट्री को उन्होंने काफी करीब से देखा है। बचपन से ही सितारों की दुनिया में पली-बढ़ीं जनाई जानती हैं कि उनसे लोगों की उम्मीदें भी खूब हैं। जनाई अपनी दादी मां यानी आशा भोसले के काफी करीब हैं। आशा भोसले भी अपनी इस लाडली पोती जनाई के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं। उन्हें अपनी इस पोती के साथ वक्त बिताना काफी पसंद है और यह बॉन्डिंग हर तस्वीर में नजर आया करती है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3EkyG6T
via IFTTT
No comments:
Post a Comment