Wednesday, December 29, 2021

कटरीना ने सलमान को उनके 56वें बर्थडे पर दिया यह खास गिफ्ट, इन स्टार्स ने भी दिए करोड़ों के तोहफे!

ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) का 27 दिसंबर को 56वां बर्थडे था। इस मौके पर सलमान ने अपने पनवेल फार्महाउस पर एक शानदार पार्टी ( birthday party) रखी। चूंकि उसी दिन सलमान की भांजी आयत (Aayat) का भी बर्थडे था, इसलिए सारे अरेंजमेंट और भी एक्स्ट्रा स्पेशल थे। सलमान के बर्थडे को यादगार बनाने में फैंस से लेकर उनके दोस्तों ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। खबर है कि सलमान को फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने (Salman Khan birthday gifts) करोड़ों के महंगे गिफ्ट दिए। हाल ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी के बंधन में बंधीं कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी सलमान को एक महंगा गिफ्ट दिया। क्या आप जानते हैं कि वह क्या था? 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना ने सलमान (Katrina's gift to Salman) को गोल्ड का एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपये है। वहीं जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने ऐक्टर को Chopard ब्रांड की 10-12 लाख की घड़ी बतौर बर्थडे गिफ्ट दी। वहीं सलमान के भाइयों अरबाज और सोहेल ने उन्हें BMW S 1000 RR (23-25 लाख कीमत) और Audi RS Q8 गिफ्ट की, जिसकी कीमत 2.3 करोड़ है। वहीं बहन अर्पिता खान शर्मा ने 15-17 लाख की रोलेक्स की घड़ी गिफ्ट की। यही नहीं, सलमान को गिफ्ट देने वालों की फेहरिस्त में संजू बाबा यानी संजय दत्त का भी नाम शामिल है। संजय ने सलमान को डायमंड का एक ब्रेसलेट दिया, जिसकी कीमत 7 से 8 लाख रुपये है। वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी सलमान को 16-17 लाख का एक गोल्ड और डायमंड का ब्रेसलेट दिया। खबर है कि अनिल कपूर ने प्यारे दोस्त सलमान खान को एक जैकेट गिफ्ट में दी, जिसकी कीमत 27-29 लाख रुपये है। बता दें कि बर्थडे से एक दिन पहले सलमान को उनके फार्महाउस पर एक सांप ने काट लिया था। इसके बाद सलमान को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था। वहां उन्हें एंटी-वेनम शॉट दिया गया और 6 घंटों तक निगरानी में रखा गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सलमान फार्महाउस पहुंचे और दोस्तों व परिवार के साथ धूमधाम से बर्थडे मनाया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32KEPMD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment