Sunday, December 19, 2021

5000 बच्‍चों में 'बजरंगी भाईजान' ने चुनी थी 'मुन्‍नी', हर्षाली ने कहा था- सलमान अंकल आप मुझे सुपरस्‍टार बनाओगे?

साल 2015 में एक फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम था 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan)। इस ब्लॉकबस्टर मूवी ने दर्शकों को न सिर्फ अच्छी कहानी दी, बल्कि लोगों की आंखें भी नम कर दीं। खूबसूरत लोकेशन, भारत-पाकिस्तान के इमोशंस, जुबां पर चढ़ जाने वाले गानें, शानदार एक्टिंग और एक छोटी-सी बच्ची 'मुन्नी।' पूरी फिल्म में ये एक ऐसा किरदार था, जिसने सिर्फ एक शब्द कहा था 'मामा' और ये सुनकर सभी का दिल भर आया था। ये किरदार 6 साल की क्यूट बच्ची () ने निभाया था और बिना कुछ बोले ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। अब ये मूवी एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि () ने '' () का ऐलान कर दिया है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या इसमें भी हर्षाली नज़र आएंगी! खैर, हम आपको हर्षाली से जुड़ी एक मासूम बात बताने जा रहे हैं, जो बजरंगी भाईजान की शूटिंग के दौरान की है। 'बजरंगी भाईजान' हर्षाली मल्होत्रा की पहली फिल्म थी। हालांकि, वो इससे पहले कई एड में नज़र आ चुकी थीं, लेकिन बड़े पर्दे पर वो पहली बार इसी फिल्म में दिखाई दीं। उस समय हर्षाली बहुत छोटी थीं। सभी सेट पर उनसे बहुत प्यार करते थे, फिर चाहे वो फिल्म के निर्देशक कबीर खान हों या फिर सुपरस्टार सलमान खान। बताया जाता है कि हर्षाली पहले सलमान से शर्माती थीं और कम बात करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे सलमान उनके फेवरेट बन गए। हर्षाली ने सलमान से पूछा था ये सवाल सलमान खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि हर्षाली ने सेट पर उनसे पूछा था कि 'सलमान अंकल, क्या आप मुझे अपनी तरह सुपरस्टार बनाओगे?' ये सुनकर सलमान हैरान रह गए थे और उन्हें लगा कि उनकी मां ने उन्हें ऐसा बोलने के लिए सिखाया होगा, लेकिन जब उन्होंने हर्षाली की मां से पूछा तो उन्होंने कहा कि वो ऐसी ही है। सलमान ने ये भी कहा कि हर्षाली जिस तरह से मेहनत कर रही है, आने वाले समय में वो बड़ी सुपरस्टार बनेगी। 'मुन्नी' के लिए 5 हजार बच्चियों ने दिया था ऑडिशन बताया जाता है कि 'मुन्नी' यानि शाहिद के लिए करीब 5 हजार बच्चियों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन मेकर्स को हर्षाली पसंद आई। हर्षाली ने भी टीम को निराश नहीं किया और अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया। फैंस ये कहते हैं कि हर्षाली के अलावा मुन्नी का किरदार कोई और नहीं निभा सकता था। 'बजरंगी भाईजान' के बाद इस मूवी में नज़र आईं हर्षाली 'बजरंगी भाईजान' की अपार सफलता के बाद हर्षाली मल्होत्रा ने 'नास्तिक' मूवी में अर्जुन रामपाल के साथ काम किया, ये मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा हर्षाली छोटे पर्दे पर भी नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने 'कुबूल है' और 'लौट आओ तृषा' में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे। अब इतनी बदल चुकी हैं 'मुन्नी' हर्षाली मल्होत्रा इस समय 13 साल की हैं। उनका जन्म 3 जून 2008 को मुंबई में हुआ। वो साल 2015 से बॉलिवुड में काम कर रही हैं। उन्होंने सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और उस समय उनकी उम्र महज 6 साल थी। एसएस राजामौली के पिता ने लिखी है स्क्रिप्ट आपको बता दें कि मुंबई में RRR फिल्म के एक इवेंट में सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की अनाउंसमेंट की। जानकारी के मुताबिक, इसकी स्क्रिप्ट 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्रा प्रसाद ने लिखी है। फिल्म ने किया था 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार 'बजरंगी भाईजान' की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में लगभग 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और बॉलिवुड की टॉप 5 ग्रॉसर में से एक मूवी है। इसमें सलमान और हर्षाली के अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FszN5X
via IFTTT

No comments:

Post a Comment