सोमवार को शहनाज गिल के फैन्स की नींद अपन चहेती ऐक्ट्रेस के एक वीडियो से खुली जिसमें सना डांस करती नजर आ रही थीं। दरअसल शहनाज की मैनेजर की एंगेजमेंट पार्टी की यह झलक थी जो सोशल मीडिया पर भी नजर आई। फैन्स को थोड़ी तसल्ली मिली क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद से शहनाज काफी उदास, मायूस और लोगों से दूर रह रही थीं। लेकिन 'बिग बॉस 13' के ही कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने इस वीडियो के बाद एक ऐसा पोस्ट किया है, जो फैन्स को सीधे-सीधे शहनाज के डांस वीडियोपर तीखा कॉमेंट की तरह नजर आ रहा है। सिडनाज और शहनाज के फैन्स का गुस्सा बुरी तरह आसिम रियाज पर फूट रहा है। फैन्स लगातार आसिम पर भड़क रहे हैं। दरअसल आसिम ने अपने ट्वीट में लिखा है 'अभी-अभी कुछ डांसिंग क्लिप देखा, सीरियसली लोग अपने अपनों को इतनी जल्दी भुला देते हैं। क्या बात , क्या बात.. । इस पर लोगों ने आसिम को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लोगों ने उनसे सवाल किया है, 'तुम्हें यदि पार्टी में बुलाया जाए तो क्या तुम रोते बैठोगे? तुम्हारे हिसाब से वह दिन भर रोती रहे? कभी भी किसी भी पार्टी में जाए, बस वो रोते रहना चाहिए। ये बेशर्मों की तरह टट्वीट करना बंद कर दो एंगेजमेंट के चक्कर में।' लोगों ने 'बिग बॉस' की दुश्मनी को लेकर यहां बातें की हैं। एक ने कहा, 'ये बंदा तो पारस से भी घटिया है। ये उसके सबसे बुरे समय में उसे टारगेट कर रहा है। पहली बार मैं किसी के लिए बुरा सोच रही हूं।" बता दें कि शहनाज हाल ही इस एंगेजमेंट पार्टी में पहुंचीं, जहां उन्होंने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की और 'जिंगाट' गाने पर डांस भी किया। एंगेजमेंट पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शहनाज डांस करती दिख रही हैं। इस पार्टी में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, मोनालिसा, विक्रांत सिंह और कमीडियन व होस्ट परितोश त्रिपाठी भी शामिल हुए।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FxQVqI
via IFTTT
No comments:
Post a Comment