देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (COVID-19 in india) का संकट मंडरा रहा है। कई राज्यों में तेजी से केस बढ़ रहे हैं। ऐहतियात बरतते हुए दिल्ली में 'मिनी लॉकडाउन' लगा दिया गया है। अन्य राज्यों में भी नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। आने वाले समय में और भी सख्त कदम उठाए जा सकेत हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री पर फिर से संकट मंडरा रहा है। एक तरफ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' की कमाई पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है तो दूसरी तरफ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मूवी 'जर्सी' की रिलीज रोक दी गई है। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्या एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की बिग बजट फिल्म 'RRR' भी पोस्टपोन होगी! लेकिन अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि फिल्म तय समय यानी 7 जनवरी 2022 को ही थियेटर्स में रिलीज होगी। इस मूवी में , , और अजय देवगन जैसे कलाकार हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्विटर पर बताया था कि 'RRR' पोस्टपोन नहीं होगी। उन्होंने ऑफिशियल अनाउंसमेंट भेजा है। ये 7 जनवरी 2022 को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'RRR' के पोस्टपोन होने की अफवाह तब उड़ी थी, जब दिल्ली में कोविड के बढ़ते केसेस की वजह से जिम और स्पा सेंटर सहित थियेटर्स को भी बंद करने का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है। 'RRR' 30 जुलाई 2020 को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन देशभर में लॉकडाउन लगने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब कोविड की तीसरी लहर के प्रकोप के बीच एक बार फिर सिनेमाघर संकट में है। कई मेकर्स थियेटर्स में अपनी फिल्म की रिलीज पर सोच-विचार कर रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट लगातार प्रमोशन में जुटी हुई है। पहले राम चरण, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली को 'बिग बॉ, 15' के सेट पर देखा गया था। इसके बाद पूरी टीम 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर भी पहुंचीं, जिसके प्रोमो खूब वायरल हुए।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3mHKvy5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment