Wednesday, December 29, 2021

'83' को मिले रिस्पॉन्स को देख रो पड़े रणवीर सिंह, बोले-ये तो सुनामी है, जादू हो गया

हाल ही रिलीज हुई कबीर खान () की फिल्म '83' (83 movie) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जबरदस्त परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है। 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की कहानी पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह ने पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का रोल प्ले किया है। रणवीर ने इस फिल्म के लिए न सिर्फ खुद को कपिल देव के रूप में ढाला, बल्कि उनके क्रिकेट खेलने के स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज को भी बखूबी पर्दे पर उतारा। यही वजह है कि रणवीर सिंह '83' के जरिए लोगों के दिलों में उतर गए हैं। फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से रणवीर भावुक ( emotional) हो गए। 'बॉलिवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह जब '83' को मिले रिस्पॉन्स के बारे में बात कर रहे थे तो वह इमोशनल हो गए। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि लोग उन्हें कपिल देव के रोल में इतना प्यार दे रहे हैं। रणवीर को अब लग रहा है कि उनकी कड़ी मेहनत सफल हो गई। रणवीर सिंह ने कहा, 'मैं पब्लिकली ऐसे नहीं रोता हूं। अगर ऐसा होता भी है तो बाद में मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है। मेरा मानना है कि एक्सप्रेस करना अच्छा होता है। ऐसा लगता है कि जैसे मैं आजकल बड़ी आसानी से रो पड़ता हूं। हो सकता है कि महामारी के कारण पूरी दुनिया में जो हो रहा है, उसने मुझे ज्यादा इमोशनल बना दिया हो।' रणवीर ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह क्या है। लेकिन '83' मुझे अभी भी इमोशनल कर देती है। मेसेज पर मेसेज आ रहे हैं। मेरा फोन बंद ही नहीं हो रहा। मेरे फोन की बैटरी दो दिन में एक बार ही पूरी तरह खत्म होती है, लेकिन अब एक दिन में ही 3 बार खत्म हो जा रही है। मेरे पास कोई पावर बैंक नहीं है कि इसे दोबारा चार्ज कर लूं। मुझे जो बेतहाशा प्यार मिल रहा है, वह एक सुनामी है। मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा हूं। ऐसा लगता है कि यह जादू है। मैं ऐक्टर बन गया।' इतना कहते ही रणवीर का गला रुंध गया। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि उनका ऐक्टर बनना एक करिश्मा है, तो रणवीर बोले, 'आप फैक्ट्स देखिए। सफल होने के लिए मेरे क्या चांस थे? मैं क्या ही कहूं? जो मेसेज मुझे आ रहे हैं, उन पर कैसे रिऐक्ट करूं? मेरे बारे में लोग जो बोल रहे हैं और जिस तरह से एक्सप्रेस कर रहे हैं, उसे देख हैरान हूं। मुझे आज से पहले इतना प्यार कभी नहीं मिला। मैंने अच्छी फिल्में और अच्छे किरदार किए हैं, लेकिन यह तो एक दूसरे ही लेवल पर है। यह बहुत स्पेशल है और मैं जानता हूं कि ऐसा हमेशा नहीं होगा। यही चीज '83' को स्पेशल बनाती है।' वहीं बात करें '83' की () अब तक की कुल कमाई की तो 24 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक सिर्फ 57 करोड़ ही कमा पाई है। पांचवे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने सिर्फ 6 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं मंगलवार को ही सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लैक्स को बंद करने का फैसला आ गया, जिसका असर '83' और अन्य रिलीज हुई फिल्मों की कमाई पर पड़ा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ezoasl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment