रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म '83' (83 screening) की रिलीज़ से ठीक पहले ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन मुंबई में बुधवार की रात किया गया। इस मौके पर रेड कार्पेट पर केवल फिल्मी सिलेब्रिटीज़ ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स जगत के कई नामी सितारे भी नजर आए। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म के प्रीमियर पर दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, नेहा धूपिया, पंकज त्रिपाठी, रोहित शेट्टी जैसे कई सिलेब्रिटीज़ शामिल हुए। रणवीर ने काफी गर्मजोशी से उनकी फिल्म देखने आए मेहमानों का स्वागत किया और यह नजारा भी कैमरों में खूब कैप्चर हुआ है। दीपिका पादुकोण इस प्रीमियर पर सबके आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। उनकी कई लाजवाब तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें रणवीर के साथ उनकी खूबसूरत रियल लाइफ बॉन्डिंग भी नजर आई। ब्लैक आउटफिट में दीपिका काफी दिलकश दिख रही थीं और रणवीर की मौजूदगी को कम्प्लीट करती नजर आईं। इस प्रीमियर पर आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर भी शामिल हुईं। दोनों ऐक्ट्रेसेस जबरदस्त ग्लैमरस नजर आईं और उन्होंने कैमरे के सामने भी जमकर पोज दिए। प्रीमियर पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह भी पहुंचे, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। जय शाह ने रणवीर सिंह से प्रीमियर के मौके पर बातचीत भी की और कैमरे के सामने क्रू सदस्यों के साथ पोज़ भी दिए। जय शाह इस फिल्म के प्रीमियर पर अपनी वाइफ रिशित पटेल के साथ पहुंचे थे, जिनका रणवीर ने जोरदार स्वागत भी किया। साल 1983 में वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत पर बेस्ड फिल्म '83' में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आए हैं और इसी फिल्म में क्रिकेटर की वाइफ यानी रूमी भाटिया के रोल में दीपिका नजर आई हैं। साल 1983 में भारत की इस शानदार जीत को क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर से सिनेमाघरों में सेलिब्रेट कर सकते हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yReUyG
via IFTTT
No comments:
Post a Comment