मेगास्टार अमिताभ बच्चन () के बेटे अभिषेक बच्चन () ने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) से बॉलिवुड में कदम रखे थे। फिल्म में उनके ऑपोजिट करीना कपूर (Kareena Kapoor) थीं। करीना ने भी इस फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। बीते 2 दशक के वक्त में अभिषेक ने कई हिट फिल्में दीं, तो कई फ्लॉप भी हो गईं। अभिषेक को कई बार बुरी तरह ट्रोल भी किया गया। ऐक्टिंग के लिए ताने भी कसे गए, पर अभिषेक बच्चन का विश्वास नहीं डगमगाया। इन दिनों वह लेटेस्ट रिलीज 'बॉब विश्वास' के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। अभिषेक ने हाल ही उस वक्त का जिक्र किया, जब वह फिल्मों में एंट्री कर रहे थे। अभिषेक ने बताया कि न तो उनके पिता अमिताभ ने कभी उनके लिए फिल्म बनाई और न ही उन्होंने किसी और से कहा कि वह उनके साथ फिल्म कर ले। 'रोलिंग स्टोंस इंडिया डॉट कॉम' को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा, 'मुझे मेरी पहली फिल्म मिलने में 2 साल लग गए। बहुत से लोग सोचते हैं कि अमिताभ बच्चन का बेटा है तो लोग 24 घंटे लाइन लगाकर खड़े रहते होंगे। नहीं, ऐसा नहीं था। डेब्यू करने से पहले मैंने हर एक डायरेक्टर के पास जा-जाकर बात की। लेकिन उन्होंने मेरे साथ काम न करने का फैसला किया और यह ठीक है।' '21 सालों में बहुत दिल टूटा, बहुत दर्द हुआ' अभिषेक बच्चन ने आगे अपने 21 साल के करियर में आए उतार-चढ़ावों को लेकर कहा, 'मैंने एक काम करते हुए ऐक्टर की अच्छी साइड भी देखी है और एक बेरोजगार ऐक्टर की साइड भी। पॉइंट यह है कि आप चीजों को पर्सनली नहीं ले सकते। आखिरकार यह एक बिजनस है। अगर आपकी फिल्में अच्छा नहीं कर रही हैं तो कोई भी आपके साथ दूसरी फिल्म करने के लिए पैसा नहीं लगाएगा। मेरा मानना है कि नेपोटिजम को लेकर जो बात या चर्चा होती है, वह बहुत ही सुविधानुसार है। हम लोग कुछ चीजें भूल गए हैं। बहुत मेहनत लगती है। इन 21 सालों में बहुत दिल टूटा, बहुत दर्द हुआ। यह आसान नहीं रहा।' बेटे अभिषेक बच्चन के स्ट्रगल की कहानी और उनके इंटरव्यू को देखकर अमिताभ बच्चन का भी रिऐक्शन आया। उन्होंने ट्विटर पर अभिषेक का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, 'बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं होता। गर्व है मुझे, तुम्हारे संघर्ष का, अत्यंत प्रसन्नता है मुझे तुम्हारे 'प्राप्त' की। दादाजी के शब्द, और आशीर्वाद, पीढ़ी दर पीढ़ी हमें साथ देते रहें, यही सीख सदा।' अभिषेक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभी उनके पास 2 प्रॉजेक्ट हैं- SSS-7 और दसवी। ये 2022 में रिलीज होंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3J5stPB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment