Monday, December 20, 2021

बेबो के इस सीन की फैन हैं सारा अली खान, कहा- मुझे करीना कपूर की यह बात है सबसे अधिक पसंद

फिल्म 'अतरंगी रे' () 24 दिसंबर को रिलीज होनी है। उसके पहले ही सारा अली खान (Sara Ali Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), धनुष (Dhanush) जोरो शोरों से इसका प्रमोशन कर रहे हैं। वह कभी 'बिग बॉस' में जा रहे हैं। कभी 'द कपिल शर्मा शो' में और कभी 'कॉफी विद करण' में। कुछ मीडिया प्लेटफॉर्मस भी फिल्म प्रमोट की जा रही है। स्टार्ज जाकर इंटरव्यू दे रहे हैं। कुछ अतरंगी मस्तियां कर रहे हैं। इस दौरान सारा ने RJ कन्नन को इंटरव्यू दिया। उन्होंने उनके साथ ढेर सारी बातें की। साथ ही यह सवाल किया कि उन्हें अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ की कौन-सी फिल्म अच्छी लगी और वह करीना कपूर से कौन-सी चीजें सीखना चाहती हैं। अब सारा ने इंटरव्यू के दौरान बताया, ' सबसे हालिया, जो शायद मुझे सबसे अच्छी तरह याद है, वह शायद 'टशन' है। मैंने टशन को फुल टू इंजॉय किया है। और करीना कपूर का तो छलिया-छलिया मेरा फेवरेट है।' इसके अलावा सारा से पूछा गया कि वह करीना कपूर से क्या सीखना चाहेंगी, तो वह बताती हैं, 'सबसे ज्यादा अच्छी चीज जो उनमे लगती है वह है प्रोफेशनलिज्म। वह दो बच्चों की मां हैं। लेकिन उनके बावजूद वह फिल्में कर रही हैं, ब्रांड्स शूट कर रही हैं। करीना मेरे लिए जीति जागती उदाहरण हैं। इसलि मैं अपनी लाइफ में काम को पहले प्राथमिकता दूं, यही आशा करती हूं।' दरअसल, सारा अली अक्षय कुमार से साथ काम कर चुकी हैं और सैफ अली खान उनके पिता हैं, तो दोनों ही ऐक्टर से वह रुबरू हो चुकी हैं। इसके अलावा दोनों ऐक्टर्स ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है। बता दें कि अक्षय और सैफ ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'टशन', 'यह दिल्लगी', 'कीमत', 'आरजू', 'तू चोर मैं सिपाही' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब सारा-अक्षय की यह फिल्म 24 दिसंबर को 'डज्नी प्लस हॉटस्टार' पर रिलीज की जाएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32gQ8M9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment