वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत की पहली ऐतिहासिक जीत पर बनी फिल्म '83' आज शुक्रवार (24 दिसम्बर) को रिलीज़ होने जा रही है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले ट्विटर पर इसे बॉयकॉट करने की लहर उठ गई है और इसी के साथ #Boycott83 ट्रेंड में नजर आ रहा है। फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग एक नहीं बल्कि कई वजहों से हो रही है। इस फिल्म को फ्लॉप बनाने की बातें करने वाले रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कबीर खान के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। । आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला।दीपिका पादुकोण के जेएनयू के छात्रों के समर्थन में पहुंचने के बाद से ही उनके प्रति लोगों की नाराजगी अक्सर ही नजर आ जाती है। लोगों ने यह कहते हुए दीपिका की प्रड्यूस इस फिल्म को लोगों से नहीं देखने की अपील कर रहे हैं कि उन्होंने 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' को सपॉर्ट किया है। दीपिका के खिलाफ लोगों का गुस्सा तब भी ऐसे ही भड़का था जब उनकी फिल्म 'छपाक' रिलीज़ हो रही थी। लोगों ने इस फिल्म को भी बॉयकॉट करने की मांग कर डाली थी। एक यूज़र ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा है कि देखिए, कैसे रणवीर सिंह और बॉलिवुड के अन्य फेक स्टार्स पाकिस्तान के इन आईएसआई एजेंट्स के साथ पार्टी कर रहे हैं। वहीं कबीर खान को मुगल काल को खूबसूरती से बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाते हुए भी लोग उनकी इस फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म को सुशांत के फैन्स बॉयकॉट की डिमांट कर रहे हैं। लोग इसे सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बनाने की बात करते नजर आ रहे हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स ने #Boycott83 कहते सुशांत के फैन्स को याद दिलाते हुए कहा है कि रणवीर की फिल्म 83 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। सुशांत के फैन्स का आरोप है कि रणवीर ने पिछले साल अपने एक ऐड में उनके चहेते कलाकार सुशांत का मजाक उड़ाया था। इसलिए अब सभी सुशांत फैन्स से #Boycott83 को ट्रेंड करने की अपील कर रहे हैं यूजर्स। यूजर्स का आरोप है कि रणवीर पहले भी सुशांत का कई बार मजाक उड़ा चुके हैं। कुछ लोगों ने तो इस फिल्म को बॉयकॉट #Boycott83 करते हुए कुछ अलग ही वजह बताई है। एक यूजर्स ने कहा है, 'याद रखिए, यदि आप अपने पैसे यहां खर्च करेंगे तो फिर से उसका इस्तेमाल ये लूज़र्स ड्रग्स खरीदने में करेंगे।' इसी के साथ तो कइयों ने #Boycott83 की जगह #BoycottBollywood भी हैशटैग में लिख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म को देखकर एंटी नैशनल इंडस्ट्री बनाने से बेहतर है कि 1983 मैच घर में देख लें और इस जीत की यादों को ताजा कर लें। ऑरिजनल से बेहतर कुछ नहीं होता।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Fp9Gg8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment