सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ( के तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) अब इसी फिल्म के सीक्वल 'गदर 2' (Gadar 2 )को लेकर चर्चा में हैं। सितारे अपनी इसी फिल्म की शूटिंग हिमाचल के कांगड़ा पालमपुर स्थित भलेड गांव में कर रहे थे और फिलहाल फिल्म (Gadar 2) धोखाधड़ी से जुड़े एक विवाद में फंस गई है। फिल्म अपने शुरुआत में ही विवाद से घिर चुकी है। खबर है कि कांगड़ा भलेड में जिस लोकेशन पर फिल्म के क्रू शूटिंग कर रहे थे, उसे लेकर उस जगह के मालिक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और मोटी रकम की डिमांड कर डाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर मालिका का आरोप है कि उनसे फिल्म के लिए केवल 3 कमरे और एक हॉल की डील हुई थी, जिसके लिए 11 हजार रुपये प्रतिदिन पर मामला फाइनल हुआ था। घर वालों का कहना है कि मेकर्स अपनी इस डील पर टिके नहीं रहे और फिल्म में उनका और उनके बड़े भाई के घर का भी यूज़ किया है। अब घरवाले इसे लेकर रोष में हैं और उन्होंने मेकर्स को 56 लाख रुपये का बिल थमाया है। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल में जब शुरू हुई थी तो इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अमीषा पटेल ने भी फिल्म के मुहूर्त की झलकियां शेयर की थीं। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी फिल्म शुरू होने से उत्साहित होकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी शूटिंग शुरू होने पर खुशी जाहिर की। याद दिला दें कि 'गदर' में उत्कर्ष ने अमीषा और सनी देओल की बेटे की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। याद दिलाते चलें कि फिल्म गदर 1947 में भारत में विभाजन पर बेस्ट एक पीरियड-ऐक्शन ड्रामा फिल्म है। यह पहली फिल्म अमृतसर के एक सिख ट्रक चालक तारा सिंह की दिल छू जाने वाली कहानी है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर में एक राजनीतिक परिवार की मुस्लिम लड़की सकीना से प्यार हो जाता है। अपने प्यार को पाने के लिए सनी जिस तरह से अपनी जान पर खेलते हैं, इसने पर्दे पर खूब सीटियां और तालियां बटोरी हैं। इस फिल्म में दिवंगत अमरीश पुरी भी काफी मदार किरदार में नजर आए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ecE419
via IFTTT
No comments:
Post a Comment