Friday, December 17, 2021

No Means No हुई पोस्टपोन, अगले साल रिलीज होगी मूवी, संजय दत्त ने की डायरेक्टर के फैसले की तारीफ

इंडो-पोलिश मूवी 'नो मीन्स नो' (No Means No) की रिलीज को टाल दिया गया है। बड़े बजट की ये मूवी अब अगले साल यानि 2022 में रिलीज होगी। बॉलिवुड ऐक्टर (Sanjay Dutt) ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है और इसके साथ ही डायरेक्टर विकास वर्मा (Vikash Verma) के इस फैसले की सराहना भी की है। यही नहीं, फिल्म एनालिस्ट ने भी इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के इस कदम को एक गेम चेंजर बताया है। संजय दत्त ने अपने ट्वीट में बताया है कि डायरेक्टर विकास वर्मा द्वारा निर्मित पहली इंडो-पोलिश मूी 'नो मीन्स नो' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। इसकी रिलीज जून 2022 तक टाल दी गई है। ऐक्टर ने इस निर्णय की तारीफ भी की है। फिल्म क्यों हुई पोस्टपोन?बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का प्रभाव अगले साल जून के अंत तक खत्म हो सकता है। इस समय कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन कहर बनकर बरप रहा है। भारत में भी कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है। लॉकडाउन की निश्चितता के आशंका के बीच अगर कोई फिल्म रिलीज़ होती है तो उससे फिल्म निर्माता को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। कई फिल्में हुईं फ्लॉपकोरोना महामारी के बाद कई फिल्में रिलीज हुईं। इनमें अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' ही सुपरहिट साबित हुई। वहीं, सलमान खान की 'अंतिम' और अहान शेट्टी की 'तड़प' ही कुछ खास कमाल दिखा पाई है। इनके अलावा ज्यादातर मूवीज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं। यहां तक की कई फिल्में अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई हैं। दुनियाभर में एक साथ रिलीज होगी फिल्म 'नो मीन्स नो' की बात करें तो ये एक इंटरनेशनल मूवी है, जो पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। इसे बनाने में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही पोलैंड की खूबसूरती को भी दर्शाया गया है। जानकारी के मुताबिक, पोलैंड की सरकार ने इस फिल्म की शूटिंग में मेकर्स का पूरा सहयोग किया है। फिलहाल इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और बताया जा रहा है कि 2022 में KGF 2 के साथ इसके रिलीज होने की संभावना है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3e26cUB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment