बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। ऐक्ट्रेस के 'भीख में मिली आजादी' (Independence Bheek Remark) वाले बयान पर विवाद अभी भी जारी है। उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हुई है। कंगना ने कुछ दिनों पहले कहा था कि भारत को 1947 में जो आजादी मिली थी, वो भीख में मिली थी। भारत को असली आजादी 2014 में मिली है। उनके इस बयान ने हंगामा मचा दिया था और उनकी जमकर आलोचना भी हुई। कंगना रनौत के खिलाफ 28 दिसंबर को भरत सिंह (मुंबई कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी) द्वारा उनके बेतुके बयान के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है। इस टिप्पणी की वजह से ऐक्ट्रेस को लंबे समय तक आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। बयान के कारण हुई आलोचनाये पुलिस कंप्लेन कंगना के बयान के कुछ दिनों बाद आई है। उन्होंने 1947 में भारत को मिली आजादी के संदर्भ में कहा था ये भीख मांगने पर मिली है। उनके इस बयान ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। शिकायत में लिखी है ये बातये शिकायत विले पार्ले पुलिस स्टेशन में ऐडवोकेट आशीष राय और अंकित उपाध्याय के जरिए दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि कंगना रनौत द्वारा दिया गया गैर जिम्मेदाराना बयान इंटरव्यू के जरिए दुनियाभर में गया था। इस बयान ने भारतीय नागरिकों, महान पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों, नायकों और पूर्व नेताओं की राष्ट्रीय गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इसे राष्ट्रीय गरिमा के खिलाफ और असंवैधानिक बताया गया है। बयान की तुलना देश में दंगों और दहशत की स्थिति को बढ़ावा देने के लिए की गई है। पद्मश्री वापस लेने की हुई मांगइस बयान के बाद कंगना के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुईं। इसके साथ ही उनसे पद्मश्री वापस लेने की भी मांग हुई। लोगों ने सड़क पर आकर गुस्से में उनका पुतला भी जलाया था। शूटिंग में बिजी हैं कंगनाकंगना रनौत इन दिनों 'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग में बिजी हैं, जो उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में हैं। ऐक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठी नज़र आ रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग से एक दुर्लभ रत्न (न्यूऑल कैमरा) मिला है, जो उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने इस कीमती रत्न के लिए जानेमाने डायरेक्टर बिमल रॉय और उनकी फैमिली का भी धन्यवाद दिया है। कंगना जल्द ही 'धाकड़', 'तेजस' और 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sMceBe
via IFTTT
No comments:
Post a Comment