बॉलिवुड ऐक्टर (Salman Khan) को सांप ने कांट लिया, ये खबर जैसे ही आई, उनके फैंस और इंडस्ट्री के करीबी लोग परेशान हो गए। इनमें दिग्गज अभिनेता () भी शामिल थे। उन्हें जैसे ही पता चला कि सलमान के साथ ये दुर्घटना हो गई है, वो बैचेन हो गए। उन्होंने तुरंत उन्हें फोन किया और हालचाल लिया। जब उन्हें इस बात की तसल्ली हो गई कि 'भाईजान' पूरी तरह से फिट हैं, तब जाकर उन्हें चैन आया। धर्मेंद्र ने खुद इस बात का खुलासा ट्विटर पर किया है। दरअसल, बॉलिवुड की ही-मैन से ट्विटर पर एक यूजर ने कहा, 'सर, आप सलमान भाई का बर्थडे विश कर दो।' इसके जवाब में धर्मेंद्र ने लिखा, 'मालिक, सलमान मेरे बेटे के जैसा है.. उसके दिल में भी मेरे लिए बहुत प्यार और इज्जत है। मैं सलमान के लिए हर जन्मदिन पर प्रार्थना करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। जब मुझे सांप काटने वाली खबर पता चली तो मैं परेशान हो गया और तुरंत कॉल किया। वो फिट है और पूरी तरह से ठीक है।' थ्रोबैक फोटो की थी शेयर दिग्गज ऐक्टर धर्मेंद्र ने सलमान खान के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे सलमान, जीते रहो।' में सांप ने काटा थादरअसल, सलमान खान अपना और अपनी भांजी आयत का बर्थडे सेलिब्रेट करने पनवेल फार्महाउस गए थे। वहां पर पूरा परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे। इसी दौरान एक सांप ने उन्हें काट लिया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि सांप कमरे में आ गया था। वहां पर बच्चे थे। सांप को देखकर वो डर गए थे। मैं सांप को डंडे से बाहर ले जाने लगा। इसी दौरान वो हाथ तक पहुंच गया और हाथ पर ही तीन बार काट लिया। हॉस्पिटल से आने के बाद सेलिब्रेट किया बर्थडे इसके बाद सलमान को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां वो 6 घंटे तक एडमिट रहे। हालांकि, सांप जहरीला नहीं था, इसलिए डरने वाली कोई बात नहीं थी। सलमान पूरी तरह से ठीक थे। उन्होंने वापस लौटकर अपना और भांजी का बर्थडे जमकर सेलिब्रेट किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की 'अंतिम' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस दी। अब फैंस को उनकी 'टाइगर 3' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इसमें कटरीना कैफ भी नज़र आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qsr3pR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment