बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले ऐक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में आमिर और ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की कुछ एडिट की हुईं फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। दावा किया जा रहा था कि दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन ये सिर्फ अफवाह थी। किसी ने आमिर की ऐक्स वाइफ किरण राव (kiran rao) की फोटो पर फातिमा का चेहरा लगा दिया था। खैर, आमिर इन दिनों अपनी बेटी (Ira Khan) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। उन्होंने बेटी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट ( Christmas Celebration) किया। इरा ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे के साथ भी फोटोज शेयर की हैं। इरा खान ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो पिता आमिर खान के साथ पोज दे रही हैं और पीछे बड़ा-सा क्रिसमस ट्री रोशनी से जगमगा रहा है। इरा ने डार्क ग्रीन स्कर्ट और व्हाइट टीशर्ट के ऊपर जैकेट पहना है। हाथ में हैंडबैग है और ऐंकल लेंथ बूट्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं, आमिर खान ब्लैक जैकेट, ग्रे पैंट और ब्लैक शूज में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स भी किए हैं कि आमिर आज भी बहुत गुड लुकिंग हैं। इरा ने बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार इरा ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे के साथ भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया। उन्होंने रोमांटिक अंदाज में पोज देकर फोटोज क्लिक कराएं। एक फोटो में इरा भी नूपुर के गालों पर Kiss कर उनपर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रही हैं। बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे आमिर इरा ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर किया था, जिसमें आमिर और नूपुर ने मैचिंग पजामा पहना हुआ था। ये तस्वीर भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। फिटनेस ट्रेनर हैं इरा के बॉयफ्रेंड बता दें कि इरा और नूपुर पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। नुपूर फिटनेस ट्रेनर हैं। इरा ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को लेकर पोस्ट भी शेयर किया था। आमिर खान की फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में नज़र आएंगे। इसमें करीना कपूर खान भी अहम भूमिका निभा रही हैं। कोरोना वायरस की वजह से इसकी रिलीज अटकी हुई थी, लेकिन ये फिल्म साल 2022 में रिलीज होने जा रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ExOBPh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment