Friday, December 17, 2021

सारा अली खान को मां अमृता सिंह ने सुनाई खरी-खरी, बोलीं- बहन टुन टुन का जमाना गया

जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म '' में नजर आने वाली हैं। सारा का कहना है कि उनकी मां ने उन्हें 2 ऐसी बातें बताई हैं जिनके कारण उनकी जिंदगी बदल गई है। सारा ने कहा है कि उनकी मां अमृता ने ही उन्हें सलाह दी थी कि अगर ऐक्टर बनना है तो सही मायने में पहले स्वस्थ होना होगा। इसके लिए अमृता ने सारा को गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस टुन टुन का उदाहरण देते हुए कहा कि वह जमाना अब चला गया है। सारा अली खान एक समय पर काफी भारी-भरकम हुआ करती थीं और बॉलिवुड डेब्यू से पहले उन्होंने अपना काफी वजन कम किया है। सारा ने अपने वेट लॉस के बारे में भी पहले कई बार बात की है। एक हालिया इंटरव्यू में सारा ने एक बार फिर इस पर बात की है। आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा, 'जब मैं बहुत हेल्दी थी तो उन्होंने मुझे कहा कि- बहन टुन टुन का जमाना गया, तो अगर आपको ऐक्टर बनना है तो तुमको पता है। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे सही मायने में स्वस्थ होना होगा। मुझे अपने लिए दुबला होना होगा। यह केवल सुंदर दिखने के लिए नहीं बल्कि स्वास्थ्य के नजरिए से भी सही था। यही वह वक्त था जब मुझे आइना दिखाया गया।' सारा ने कहा कि दूसरी सलाह उनकी मां अमृता ने तब दी जब 'लव आज कल' फ्लॉप हो गई। सारा ने कहा, 'मैंने सोचा कि जब लव आज कल भी नहीं चली तब उन्होंने मुझे आइना दिखाते हुए कहा- देखो, मैं तुम्हारी मां हूं। तुम्हारी टीम तुम्हारी है लेकिन तुम ऑडियंस के लिए फिल्में बनाती हो। अगर जनता को आपका काम अच्छा नहीं लग रहा है तो आप गलत जा रही हैं। यह दूसरा मौका था जब उन्होंने मुझे आइना दिखाया।' बता दें कि आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सारा पहली बार अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p6Zxid
via IFTTT

No comments:

Post a Comment