Wednesday, December 29, 2021

नुसरत जहां का कबूलनामा, शादी टूटने के बाद पहली बार रिश्ते का किया खुलासा, कहा- मैं यश संग भागी थी

ऐक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में हैं। पहले बिजनेसमैन निखिल जैन संग शादी को अमान्य बताकर रिश्ता तोड़ देना, फिर ऐक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) संग नजदीकियों का बढ़ना। लोग इन बातों को डाइजेस्ट कर रही रहे थे कि उनके प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई। उन पर सवालों की बौछार कर दी गई। बच्चे का पिता कौन है? यश दासगुप्ता संग उनका क्या रिश्ता है? ऐसे ही कई सवाल उठने लगे, लेकिन नुसरत ने कभी सामने आकर इनका जवाब नहीं दिया। अब उन्होंने न सिर्फ यश संग अपने रिश्ते को खुलेआम कबूल किया है, बल्कि इसकी शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में भी खुलासा किया है। नुसरत जहां और यश दासगुप्ता ने रेडियो शो 'इश्क विद नुसरत' में कई खुलासे किए। उन्होंने खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार को जगजाहिर किया। यश संग रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई, उनके लिए प्यार के क्या मायने हैं.. ऐसे ही कई सवालों के जवाब दिए हैं। जब नुसरत और यश से उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया तो यश ने नुसरत से इसका जवाब देने के लिए कहा। उन्होंने पूछा, 'ये सब कैसे हुआ?' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं तुम्हारे साथ भागी थी।' तो यश कहते हैं, 'तुम भागी थी? तुम्हारा मतलब हम एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सड़कों पर भागे थे?' तो नुसरत कहती हैं, 'नहीं नहीं, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी। ये सही शब्द है। मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी।' नुसरत ने कहा कि ये एपिसोड इसी विषय पर है। 'मेरा प्यार, मेरी च्वॉइस। मुझे तुमसे प्यार हो गया और ये मेरी च्वॉइस थी। बाकी सब हिस्ट्री है।' यश ने फिर दूसरा साल पूछा कि वो प्यार को कैसे डिफाइन करती हैं। इस पर नुसरत ने कहा, 'एक-दूसरे के साथ रहना हर दिन खुशियां लेकर आता है। ऐसा करना हमेशा आसान नहीं होता। प्यार बहुत मुश्किल है, लेकिन इसके साथ इसे हर दिन ढेर सारे प्यार के साथ डील कर सकते हैं। नुसरत ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है कि उन्होंने यश से शादी की है। हालांकि, उनके कुछ पोस्ट से इस बात की पुष्टि करते हैं कि दोनों शादी के पवित्र बंधन में बध चुके हैं। एक बार नुसरत ने इंस्टाग्राम पर केक की फोटो शेयर की थी, जिस पर लिखा था 'पति और डैड'। इसके अलावा जब नुसरत ने बेटे यीशान को जन्म दिया था, तब उसके बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता के नाम के सामने यश दासगुप्ता का नाम लिखा था। डिलीवरी के वक्त भी यश उनके साथ हर समय मौजूद थे और उनका ख्याल रख रहे थे। नुसरत तब चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने निखिल जैन संग शादी को अमान्य करार कर दिया था। दोनों ने साल 2019 में टर्की में शादी की थी, लेकिन बाद में नुसरत ने कहा कि उनकी शादी को लिव-इन रिलेशनशिप माना जाए, क्योंकि ये स्पेशल मैरिज ऐक्ट के तहर रजिस्टर नहीं है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eCarqo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment