पनामा पेपर्स लीक केस (Panama Papers leak case) को लेकर एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) चर्चा में हैं। पिछले दिनों सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली वाले दफ्तर में ऐक्ट्रेस (Aishwarya Rai Bachchan) को तलब किया गया था, जहां उनसे 5 घंटे से अधिक समय तक अधिकारियों ने पूछताछ की। इसके बाद ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) ईडी दफ्तर से बाहर निकलीं तो उन्हें खचाखच भीड़ का सामना करना पड़ा। ऐक्ट्रेस (Aishwarya Rai Bachchan) वापस मुंबई के लिए रवाना हुईं और ऐयरपोर्ट पर नजर आईं। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ईडी के दफ्तर से निकलती नजर आईं और उस दौरान उन्हें जबरदस्त भीड़ की सामना करना पड़ा। अपनी कार तक पहुंचने के लिए ऐक्ट्रेस को काफी मशक्कतत करनी पड़ी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाउंसर्स को भीड़ से ऐश्वर्या को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके बाद ऐश्वर्या का मुंबई एयरपोर्ट वाला वीडियो भी सामने आया है। इस मौके की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। बता दें कि ऐश्वर्या ईडी के दफ्तर में हाजिर हुईं (Panama Papers leak case) और उन्होंने अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए। खबर है कि ऐक्ट्रेस ने फॉरन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट (FEMA) के तहत अपने बयान दर्ज करवाए। बयान दर्ज कराने के अलावा ऐश्वर्या ने ईडी के पास कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जमा कराए हैं। बताया जाता है कि 1 अक्टूबर 2021 तक ईडी की जांच में पनामा पेपर्स (Panama Papers leak case) में आए भारतीय लोगों के 930 मामलों का पता चला है, जिसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल है। इसमें कुल 20, 353 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ebaFEv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment