Tuesday, December 21, 2021

'अतरंगी रे' में सारा की कास्टिंग से टेंशन में थे धनुष! डायरेक्टर से पूछा- इन्होंने कितनी फिल्में की हैं?

साउथ फिल्मों के स्टार धनुष () अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) को लेकर बेहद ऐक्साइटेड हैं। इस फिल्म के जरिए वह आनंद एल राय (Aanand L Rai) के साथ दोबारा काम कर रहे हैं। आनंद ने ही धनुष को फिल्म 'रांझणा' से बॉलिवुड में लॉन्च किया था। लेकिन धनुष तब थोड़ा सा डर गए जब उन्हें पता चला कि 'अतरंगी रे' में उनके ऑपोजिट सारा अली खान () को साइन किया गया है। धनुष ने इसका खुलासा हाल ही 'कॉफी शॉट्स विद करण' में किया। करण जौहर (Karan Johar) के साथ बातचीत में धनुष ने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला कि फिल्म में सारा को साइन किया गया है तो वह थोड़ा हैरान थे। उन्हें शक था कि क्या सारा इस रोल के साथ न्याय कर पाएंगी? इस बार में धनुष ने आनंद एल राय को भी बताया था। 2002 में धनुष का डेब्यू, 2018 में सारा का बता दें कि धनुष ने साल 2002 में अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और ढेरों अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। वहीं सारा ने 2018 में फिल्मों में एंट्री की और अब तक 3-4 फिल्में कर चुकी हैं। डरे हुए थे धनुष, पूछा था- सारा ने कितनी फिल्में की हैं? धनुष ने कहा, 'सच कहूं तो मैं थोड़ा डरा हुआ था। यह बहुत बड़ा रोल है और निभाना भी मुश्किल है। मैंने आनंद जी से पूछा, 'सारा ने कितनी फिल्में की हैं? उन्होंने बताया कि 2 या 3 फिल्में। तो मैंने सोचा कि क्या वह यह रोल कर पाएंगी? आनंद जी मुझसे बार-बार कहते रहे कि सारा रिंकू सूर्यवंशी के रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं। वह बोलते, 'कुछ है जिसकी मुझे जरूरत है कैरेक्टर में और वह सारा में है। वास्तव में आनंद जी सही थे। पता नहीं वह यह सब कैसे कर लेते हैं। पता नहीं कैसे कहां से वह मुझे 'रांझणा' के लिए यहां ले आए। उन्हें पता था कि मेरी फिल्म के लिए यही ऐक्टर है। जाहिर है उन्होंने सारा में भी कुछ देखा ही होगा।' धनुष ने की सारा की तारीफ धनुष ने आगे सारा की तारीफ की और कहा कि एक ऐक्टर के तौर पर उनमें सीखने का बहुत जज्बा है और मेहनती भी हैं। 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे। फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वहीं सारा ने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। तब से लेकर वह अभी तक 'सिंबा', 'लव आजकल' और 'कुली नंबर 1' रीमेक कर चुकी हैं। उन्हें 'केदारनाथ' के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3H78YnU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment