Friday, December 24, 2021

सनी लियोनी के गाने 'मधुबन में राधिका...' पर बवाल, मथुरा के संतों ने कहा, 'गाना बैन करो, वर्ना कोर्ट जाएंगे'

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () अपने नए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' (Madhuban Song) को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं। ये गाना विवादों में आ गया है। पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुथरा के संतों ने भी इसे बैन करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर गाने को हटाया नहीं गया तो वे कोर्ट जाएंगे। वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने गाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और गाने को बैन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ऐक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और गाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे सनी लियोनीउन्होंने ये भी कह दिया कि सनी लियोनी को भारत में रहने की अनुमति भी नहीं देनी चाहिए, जब तक वो सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेती। सनी लियोनी का गाना हाल ही रिलीज हुआ है। इसे कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने अपनी आवाज दी है। ये पार्टी सॉन्ग 1960 में रिलीज हुई 'कोहिनूर' में मोहम्मद रफी के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' पर आधारित है। देखिए सनी लियोना का गाना:


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ft8h8e
via IFTTT

No comments:

Post a Comment