ऐक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत () प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पहले निखिल जैन (Nikhil Jain) संग उनका रिश्ता टूटा, फिर उन्होंने प्रेग्नेंसी का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने हाल ही में बेटे को जन्म दिया और फिर बेटे का पिता कौन है? इस पर खूब सवाल उठे। अब नुसरत ने ऐसे ही कई सवालों पर चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। ने एक चैट शो के दौरान कई चीजों का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, 'मैं सिंगल मदर नहीं हूं। मेरे बेटे का नॉर्मल पिता है और नॉर्मल मां है।' बता दें कि नुसरत ने पिछले साल अगस्त महीने में बेटे यीशान को जन्म दिया था। उनके बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता के नाम के रूप में यश दासगुप्ता का नाम लिखा है। तब खुलासा हुआ था कि नुसरत के बेटे के पिता यश ही हैं। 'मां बनने के फैसले पर गर्व है'सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर नुसरत का कहना है, 'ये मेरी जिंदगी है। मैंने फैसला लिया है, जो समझदारी भरा है। मैंने कोई गलती नहीं की है। मैं बहुत बोल्ड रही हूं और मुझे अपने मां बनने के फैसले पर बहुत गर्व है।' निखिल जैन संग हुई थी शादीबता दें कि नुसरत जहां उस समय चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने खुलासा किया था कि 2019 में निखिल जैन के साथ तुर्की में हुई उनकी शादी भारतीय कानूनों के तहत मान्य नहीं थी। वहीं, बिजनेसमैन निखिल ने दावा किया था कि उन्होंने नुसरत से कई बार शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए कहा था, लेकिन वो हमेशा इसे टालती थीं। यश के साथ शेयर किया वीडियो निखिल जैन संग रिश्ता टूटने के बाद ही नुसरत का नाम यश दासगुप्ता से जुड़ा था। हालांकि, ऐक्ट्रेस ने उस समय कभी इस पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन अब वो सोशल मीडिया पर यश के साथ फोटो-वीडियो शेयर करती हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FvCfIA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment