Tuesday, December 21, 2021

पर्दे पर दिखेगी जैकलीन फर्नांडिस और ठग सुकेश की लव-स्टोरी? फिल्म बनाने की तैयारी में मेकर्स

पिछले कुछ दिनों से जैकलीन फर्नांडिस () और ठग सुकेश चंद्रशेखर () का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। सुकेश से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) केस में जैकलीन का भी नाम आया है, जिसके बाद उनसे पूछताछ भी की गई। बड़े-बड़े अमीरों को चूना लगाने वाले और कई ऐक्ट्रेसेस पर करोड़ों रुपये लुटाने वाला सुकेश चंद्रशेखर इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं ईडी इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस के अलावा नोरा फतेही () से भी पूछताछ कर चुका है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इसी बीच खबर है कि जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की लव स्टोरी पर एक फिल्म या फिर वेब सीरीज बनाई जा सकती है। कुछ दिनों पहले जैकलीन और सुकेश (Jacqueline and Sukesh viral photos) की साथ में एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब खबर है कि कुछ प्रड्यूसर्स उनकी कहानी में दिलचस्पी ले रहे हैं। 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन और सुकेश का केस डॉक्युमेंट्री या फिर सीरीज के लिए एकदम परफेक्ट है। कुछ प्रड्यूसर्स इस बात पर डिस्कशन कर रहे हैं कि इसे किसी फिल्म या वेब शो में कैसे तब्दील किया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की भी चर्चा है कि सीरीज या फिल्म में सुकेश और जैकलीन का रोल कौन प्ले करेगा। इसके लिए कुछ नामों पर चर्चा भी चल रही है। ईडी द्वारा जारी जांच में सामने आया है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के संबंध ऐक्ट्रेसेस शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर से भी थे। सुकेश ने जहां जैकलीन और नोरा को करोड़ों के महंगे और लग्जरी गिफ्ट दिए, वहीं ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर की मदद भी की थी। जैकलीन ने पूछताछ में सुकेश चंद्रशेखर से संपर्क होने की बात तो कबूली पर किसी भी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने से इनकार किया। ईडी अधिकारियों को दिए अपने बयान में सुकेश ने बताया है कि वह श्रद्धा कपूर को 2015 से जानता है। सुकेश ने यह भी दावा किया है कि जब श्रद्धा का नाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के केस में आया था तब भी उसने श्रद्धा की मदद की थी। अन्य बॉलिवुड सिलेब्स के बारे में बात करते हुए सुकेश ने बताया कि वह प्रड्यूसर हरमन बवेजा को भी जानता है और वह कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'कैप्टन' को को-प्रड्यूस करने की प्लानिंग कर रहा था। सुकेश ने अपने बयान में यह भी बताया है कि उसने शिल्पा शेट्टी से भी संपर्क किया था। तब सुकेश ने शिल्पा से जेल में बंद उनके पति राज कुंद्रा की जमानत के बारे में बात की थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qgFP2Z
via IFTTT

No comments:

Post a Comment