प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस समय ठग से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रहा है। इस केस की जांच में ऐक्ट्रेस और के नाम सामने आए थे। पता चला है कि सुकेश ने इन दोनों ऐक्ट्रेसेस को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे। अब इस जांच में 5 और बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं जिन्होंने या तो सुकेश से गिफ्ट लिए थे या फिर उनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस ठग से संबंध था। 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट की मानें तो ईडी ने इन 5 बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के सुकेश से संबंधों की जांच करनी शुरू कर दी है और जल्द ही इन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। अभी तक इन्हें मामले में गवाह के तौर पर देखा जा रहा है। ईडी इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन्होंने सुकेश चंद्रशेखर की सच्चाई जानते हुए भी उससे गिफ्ट लिए थे या वे उससे अनजान थीं। इस बीच खबर है कि ईडी जल्द ही सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को मिले गिफ्ट्स जब्त कर सकती है। इन गिफ्ट्स में महंगी कारें, हीरे, महंगे बैग्स और कपड़े जैसी चीजें शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के गिफ्ट और नोरा को महंगी बीएमडब्लू कार गिफ्ट की थी। इससे पहले खबर थी कि सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नोरा फतेही सरकारी गवाह बनने जा रही हैं। ईडी ने नोरा फतेही का नाम मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में विटनेस के तौर पर शामिल किया है। सुकेश ने नोरा को साल 2020 में BMW कार और कई महंगे गिफ्ट के अलावा ऐक्ट्रेस को 75 लाख रुपये भी दिए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qsrIYq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment