Sunday, December 19, 2021

सलमान खान ने दे दिया है इशारा, मुन्नी हो या न हो लेकिन 'बजरंगी भाईजान' का आएगा सीक्वल

सुपरस्टार की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में बहुत सी सफल फिल्में दी हैं। '' एक ऐसी फिल्म है जो सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से S मानी जा सकती है। अब सलमान ने खुद बोल दिया है कि इस फिल्म का सीक्वलल आने वाला है। सलमान खान ने खुद इस बात का इशारा दे दिया है। सलमान खान हाल में RRR के हिंदी रीमेक के फंक्शन में शामिल हुए। इस इवेंट में सलमान खान ने यह जता दिया है कि 'बजरंगी भाईजान' का दूसरा पार्ट आने वाला है। 'बजरंगी भाईजान' सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन और सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है। फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा ने पाकिस्तानी बच्ची 'मुन्नी' की भूमिका निभाई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अब दिल्ली में कटरीना कैफ के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग करने वाले हैं। इसके अलावा सलमान के पास 'कभी ईद कभी दिवाली' जैसी फिल्म भी है। हालांकि उन्होंने पक्का नहीं किया है कि इस फिल्म की शूटिंग होनी है या नहीं। सलमान खान जल्द ही शाहरुख खान की 'पठान' में कैमियो करते नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32fVLKw
via IFTTT

No comments:

Post a Comment