Wednesday, December 1, 2021

प्रियंका-निक का Video किसी ने चुपके से किया रेकॉर्ड, लंदन में फैन ने चीखकर कहा- आई लव यू Priyanka

प्रियंका चोपड़ा (Nick Jonas) और निक जोनस (Nick Jonas) का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे किसी ने दूर से चुपके से रेकॉर्ड किया है। निक और प्रियंका लंदन में आयोजित ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड 2021 में शामिल होने पहुंचे थे, जहां किसी ने दूर से बैठकर उनका यह वीडियो रेकॉर्ड कर लिया। एक अन्य वीडियो में प्रियंका को देख ऑडियंस चीखते सुनाई दे रहे हैं वे उनसे आई लव यू कह रहे हैं। इस वीडियो में सामने आर्टिस्ट परफॉर्म करते दिख रही हैं और वहीं सामने ऑडियंस में प्रियंका और निक बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्टेज पर जाने से पहले प्रियंका को रेडी होने में निक मदद करते दिख रहे हैं। पीछे कुर्सी पर रखी जैकेट को प्रियंका जैसे ही उठाती हैं निक उन्हें पहनने में उनकी मदद कर रहे हैं। थोड़ी कोशिश के बाद प्रियंका अपना कोट पहन लेती हैं और वहां से निकलने से पहले निक उन्हें गुड लक किस करती नजर आते हैं। इस वीडियो पर फैन्स कपल के लिए अपना प्यार बरसाते दिख रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'थैंक यू निक, हमारी प्रियंका के साथ क्वीन की तरह ट्रीट करने के लिए।' फैन्स निक जोनस के इस जेश्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें जेंटलमैन बता रहे। एक अन्य वीडियो में प्रियंका और निक जोनस वेन्यू पर पहुंचते नजर आए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ और फैन्स की भीड़ में से कुछ लोग प्रियंका-प्रियंका कहते हुए चीख रहे हैं और आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31gPbDp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment