Saturday, December 18, 2021

झूठ बोल रही हैं जैकलीन फर्नांडिस, ठग सुकेश चंद्रशेखर का ED अधिकारियों से दावा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इन दिनों 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ठग के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस केस के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने जैकलीन के साथ कई बार पूछताछ भी की है। जांच में पता चला है कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट्स दिए थे। अब सुकेश का आरोप है कि जैकलीन फर्नांडिस ने के अधिकारियों से झूठ बोला है। जैकलीन ने ईडी के अधिकारियों को दिए अपने बयान में कहा था कि कि उनकी बहन ने सुकेश चंद्रशेखर से डेढ़ा लाख डॉलर का कर्ज लिया था। इस पर ठग सुकेश का कहना है कि जैकलीन झूठ बोल रही हैं। 'न्यूज 18' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने कहा कि उसने 1.80 लाख डॉलर जैकलीन के खाते में ट्रांसफर किए थे और इसके साथ ही जैकलीन की मां जेरलडीन को एक बीएमडब्लू एक्स 5 गिफ्ट की थी। खबर है कि जैकलीन ने अधिकारियों के सामने माना है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे। इसमें घोड़ा, बिल्ली, महंगे बैग, ब्रेसलेट, कपड़े, जूते और इयररिंग्स शामिल हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि जैकलीन ने अपने बयान में खुलकर बताया है कि उनकी ठग सुकेश चंद्रशेखर से कैसे मुलाकात हुई। जैकलीन फरवरी 2017 से सुकेश को जानती हैं और अगस्त 2021 में उसके गिरफ्तार होने के बाद वह उससे कभी नहीं मिलीं। जैकलीन के अलावा भी सुकेश के साथ अपने संबंधों के चलते सुर्खियों में हैं। सुकेश की पत्नी लीना मारिया ने नोरा को एक महंगी बीएमडब्लू कार गिफ्ट की थी। हालिया जांच में कुछ और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस के नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही ईडी कुछ और बॉलिवुड सिलेब्रिटीज से इस मामले में पूछताछ कर सकती है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33HEQRT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment