Friday, December 31, 2021

Video: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में यूं किया नए साल का स्वागत, पूरी टीम संग की मस्ती

साल 2021 को अलविदा कहकर लोगों ने बीती रात 2022 (New Year 2022 Celebration) का जोरदार स्वागत किया। किसी ने अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया तो किसी ने दोस्तों के साथ। (Virat Kohli) और () इस समय अपनी बेटी वामिका के साथ साउथ अफ्रीका (South Africa) में हैं। उन्होंने वहां पर धूमधाम से नया साल मनाया। उनके साथ पूरी इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भी मौजूद रही। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका में है। ऐसे में विराट के साथ उनकी वाइफ अनुष्का और बेटी वामिका भी मौजूद हैं। अब बात करते हैं कि विरुष्का ने नया साल कैसे सेलिब्रेट किया? तो इन्होंने पूरी टीम के साथ नए साल का जश्न मनाया। लेकिन अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर है और उस पर बेहद शानदार मैसेज लिखा है। इस तस्वीर में विराट ने अनुष्का को अपनी बाहों में थामा हुआ है। ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'जिस साल से हमें सबसे बड़ी खुशी मिली है, मैंने उसे जाना है। तो, 2021 को पूरे दिल से आभार। धन्यवाद।' इस कैप्शन के साथ उन्होंने फैमिली वाला इमोटिकॉन भी लगाया है। विराट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो उस पल को अपने कैमरे में कैद करते हुए बेहद खुश दिखाई दे रहे हैंं, जिसमें रेस्टोरेंट के कर्मचारी स्पेशल डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन पूरी इंडियन टीम भी उनके साथ मिलकर खूब मस्ती की। देखिए पूरी टीम की तस्वीर: अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर भी कुछ फोटोज शेयर की हैं। नए साल के जश्न की तैयारियां करते हुए और मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें हैं। बता दें कि अनुष्का पिछले लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। वो आखिरी बार 2018 में 'जीरो' मूवी में नज़र आई थीं, जिसमें शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी हैं। हालांकि, इस साल अनुष्का तीन प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली हैं। सूत्रों की मानें तो अनुष्का जल्द ही दो फिल्मों के लिए शूटिंग शुरू करेंगी। वहीं, उनका एक प्रोजेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए है। जल्द ही इसको लेकर अनाउंसमेंट की जाएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32xFWQ4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment