Tuesday, December 28, 2021

'शूल' में रवीना टंडन को नहीं लेना चाहते थे राम गोपाल वर्मा, ऐक्ट्रेस बोलीं- बहुत लड़ाई लड़नी पड़ी

ऐक्ट्रेस रवीना टंडन () ने हाल ही एक शो में खुलासा किया है कि फिल्म 'शूल' () में राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) उन्हें नहीं लेना चाहते थे। रवीना ने बताया कि उन्हे राम गोपाल वर्मा को मनाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी। इस वक्त अपनी हाल डेब्यू वेब सीरीज 'आरण्यक' के लिए चर्चा बटोर रहीं रवीना टंडन ने यह खुलासा राजीव मसंद के शो 'Actors' Roundtable 21' में किया। रवीना टंडन ने अपने 3 दशक लंबे करियर में कई हिट फिल्में दीं और यादगार किरदार निभाए। ऐसा ही एक किरदार था फिल्म 'शूल' में निभाया हाउसवाइफ मंजरी सिंह का किरदार। रवीना राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में मनोज बाजपेयी का वाइफ के रोल में थीं। 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नैशनल अवॉर्ड मिला था। लेकिन राम गोपाल वर्मा इस फिल्म में रवीना टंडन को नहीं लेना चाहते थे। 'जब भी आंखें बंद करता हूं तो तुम 'अंखियों से गोली मारे' में ही दिखती हो' रवीना से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी रोल के लिए लड़ाई लड़ी तो उन्होंने कहा कि वह 'शूल' के लिए बहुत लड़ी। फिल्म के डायरेक्टर ई निवास पूरी तरह आश्वस्त थे कि मेरी मंजरी रवीना टंडन ही हैं। मंजरी बिहार की एक मिडल क्लास हाउसवाइफ है, जो मांग में ऑरेंज सिंदूर लगाती है। तो राम गोपाल वर्मा को मंजरी के रोल में रवीना टंडन पर डाउट था। उन्हें लग ही नहीं रहा था रवीना इस रोल के लिए ठीक नहीं हैं। रवीना के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा यही कहते रहते, 'नहीं यार रवीना। मैं जब भी आंखें बंद करता हूं तो मुझे तुम 'अंखियों से गोली मारे' में ही दिखती हो। फिर हम यह कैसे करेंगे?' रवीना ने बताया कैसे बनी थी बात इस बारे में रवीना ने बताया, 'फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले हमने बैनर शूट, पोस्टर शूट और पब्लिसिटी शूट पूरे कर लिए थे। तो मैंने ई निवास से एक शॉट के लिए रिक्वेस्ट की। ई निवास मुझे मंजरी भाभी के रोल में एकदम परफेक्ट मान रहे थे। वह मान चुके थे कि यही मेरी मंजरी है। तो मैं अपने मेकअप रूम से मंजरी भाभी के लुक में निकलकर कॉरिडोर में आई। रामू जी (राम गोपाल वर्मा) सामने से आ रहे थे मैंने उन्हें हाल-चाल पूछा और कहा कि कैसे हो? हम सभी आपका इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमने पहले ही शुरू कर दिया है।' 'शूल' को मिला था नैशनल अवॉर्ड रवीना ने आगे बताया कि राम गोपाल वर्मा ने उनकी बातें सुनकर कोई जवाब नहीं दिया। वह खुद भी सोच में पड़ गईं कि क्या सच में राम गोपाल वर्मा ने उन्हें नहीं पहचाना? तब रवीना भी शूट में बिजी हो गईं। रवीना के मुताबिक, उन्होंने 5-7 मिनट बाद सुना कि ओह माय गॉड, रवीना वो तुम थीं?' और इस तरह राम गोपाल वर्मा को मनाने के लिए रवीना को पापड़ बेलने पड़े। बता दें कि रवीना टंडन के पास इस 'शूल' के बाद फिल्म ऑफर्स की लाइन लग गई थी। वह 90 के दशक की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में रहीं और खूब डिमांड में थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32pVHbH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment