ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जहां शनिवार को राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल () के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर रवाना हो गईं, वहीं उनके पति राज कुंद्रा () को बेटे वियान राज (Viaan Raj) के साथ डिनर पर स्पॉट किए गए। राज कुंद्रा को बेटे के साथ शनिवार रात एक रेस्ट्रॉन्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान राज कुंद्रा ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और हुडी पहनी हुई थी। राज कुंद्रा पपाराजी से बचने की काफी कोशिश करते दिखे। मास्क और हुडी के जरिए उन्होंने चेहरा छुपाने की कोशिश की। पॉर्न केस में जेल में थे बंद, 21 सितंबर को मिली रिहाई बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद से ही राज कुंद्रा पब्लिक जगहों पर बहुत ही कम नजर आते हैं। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी डिलीट कर चुके हैं। राज कुंद्रा पॉर्न फिल्में बनाने के मामले में जेल में बंद थे। उन्हें 21 सितंबर को जमानत पर रिहा किया गया था। मुंबई पुलिस ने जुलाई 2020 में राज कुंद्रा के ऑफिस पर छापेमारी करने के बाद उन्हें पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें इंटरनेट पर प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद लगभग 2 महीने जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा को 21 सितंबर को जमानत पर रिहा किया गया था। सुप्रीम कोर्ट से राहत, 4 हफ्तों तक नहीं होंगे अरेस्ट वहीं सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही राज कुंद्रा को 4 हफ्ते तक गिरफ्तारी से राहत दी है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के लिए नोटिस भी जारी किया है। राज कुंद्रा ने 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुंद्रा की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था। हाई कोर्ट में दाखिल की गई अपनी याचिका में राज कुंद्रा ने कहा था कि उनके बनाए वीडियो इरॉटिक जरूर हैं लेकिन इनमें कोई फिजिकल या सेक्शुअल ऐक्टिविटी नहीं दिखाई गई है। राज कुंद्रा ने यह भी कहा था कि वह किसी पॉर्न वीडियो को बनाने या प्रसारित करने में शामिल नहीं हैं। उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। पढ़ें: रिहा होने के बाद राज कुंद्रा पहली बार तब सामने आए थे, जब वह वाइफ शिल्पा शेट्टी संग हिमाचल प्रदेश एक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3e7usVy
via IFTTT
No comments:
Post a Comment