Wednesday, December 1, 2021

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: शामिल होंगे पीएमओ से पांच अधिकारी, सुरक्षा में जुटेंगे 100 बाउंसर्स

फिल्म ऐक्टर्स कटरीना कैफ (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding) और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 9 दिसंबर को फिल्म ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कहा जा रहा है कि दोनों की हिंदी रीति-रिवाज के अनुसार शादी होगी, वहीं महाराष्ट्र के पंडित शादी की रस्में अदा करेंगे। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में पीएमओ से भी पांच अधिकारी आंएंगे। अधिकारियों की सुरक्षा बड़े पैमाने पर होगी। इसके लिए पीएमओ द्वारा कलेक्टर कार्यालय से रूट चार्ट भी मांगा गया है, साथ ही कलेक्टर कार्यालय द्वारा पीएमओ के अधिकारियों को प्रोटोकॉल भी उपलब्ध कराया जाएगा। कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में 100 बाउंसर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इसके लिए जयपुर से 100 बाउंसर चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में आएंगे। होटल प्रशासन ने भी होटल के अंदर कार्य कर रहे मजदूरों की छुट्टी कर दी है। होटल सिक्स सेंस में चल रहे निर्माण कार्य में अनेक मजदूर कार्य कर रहे थे लेकिन को देखते हुए 4 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सभी मजदूरों की छुट्टी रहेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में किसी भी प्रकार की सुरक्षा की चूक नहीं हो। इसी को ध्यान में रखते हुए होटल के अंदर निर्माण कार्य बंद करने का निर्णय लिया गया है साथ ही सभी मजदूरों की छुट्टी भी करवा दी गई है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lqfTR3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment