नए साल का जश्न है। बॉलिवुड सिलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर फैंस को विश कर रहे हैं। कुछ फिल्म हस्तियां अपने हॉलिडे डेस्टिनेशन या फिर वेकेशन की तस्वीरें-विडियो शेयर कर न्यू इयर ईव को मनाते नजर आ रहे हैं। इसी तरह से एक विडियो एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शेयर की है जिसमें उनकी पत्नी और बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आ रही हैं। इस विडियो में बॉलिवुड का ये पावरफुल कपल डिनर एन्जॉय कर रहा है, मगर सबसे इंटरेस्टिंग पार्ट यह है कि इसमें दीपिका पर रणवीर की हालिया रिलीज हुई फिल्म '83' में की गई एक्टिंग का असर देखने को मिला। दीपिका पति के कैरेक्टर की नकल कर रही हैं। विडियो में वह पुराने समय के कपिल देव के अंदाज में अंग्रेजी बोलती दिख रही हैं। दरअसल डिनर डेट के बीच रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से पूछा कि 'हैविंग फन बेबी', इस पर दीपिका ने कपिल देव के अंदाज में कहा, 'वी हेयर, टू एंजॉय, वाट एज वी हेयर फार।' दीपिका के इतना कहते ही रणवीर ठहाके लगाकर हंसते हैं और दीपिका भी बड़ी सी स्माइल देती हैं। फैंस के बीच दीपिका-रणवीर का न्यू ईयर पर ये फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस ने इस पोस्ट पर रिएक्ट भी किया। बता दें कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' की खूब प्रशंसा हुई है। ये फिल्म टीम इंडिया के पहले वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बनी है। '83' में रणवीर ने कपिल देव और दीपिका ने उनकी पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका निभाई है। बात करें रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की तो उनके पास रोहित शेट्टी की सर्कस, करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्में हैं। तो वहीं दीपिका पादुकोण के पास 4-5 बिग प्रोजेक्ट्स हैं। जिसमें ऋतिक रोशन संग 'फाइटर', 'महाभारत', शकुन बत्रा की 'गहराइयां' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FMz7rY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment