Saturday, December 25, 2021

धर्मेंद्र 6 महीने बाद पहुंचे अपने फार्म हाउस, प्याज की करवा रहे हैं खेती, देखें VIDEO

बॉलिवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले एक बार फिर फिल्मों में बिजी हो गए हैं। इससे पहले धर्मेंद्र लंबे समय तक फिल्मों और बॉलिवुड से दूर अपने फार्म हाउस पर खेती में बिजी हो गए थे। अब काफी समय फिल्म की शूटिंग करने के बाद एक बार फिर धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस पर लौट आए हैं और खेती-बाड़ी में रम गए हैं। धर्मेंद्र ने अपने फार्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। धर्मेंद्र अपने इस वीडियो में अपने फार्म हाउस के खेतों में मजदूरों से बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह बता रहे हैं कि वह अभी अपने खेत में प्याज की खेती करवा रहे हैं और इसके बाद भी कई फसलें लगाने का प्लान है। वह अपने फैन्स से कोरोना वायरस से बचे रहने की सलाह देते भी नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'उम्मीद है आपको यह पसंद आया। वरना इसे डिलीट कर दें। आप सभी को बहुत सारा प्यार, ख्याल रखें, यह कोरोना वायरस अभी भी आपके आसपास अलग नाम से घूम रहा है।' देखें, यह वीडियो: वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र अभी करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी थे। इस फिल्म से धर्मेंद्र लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा शबाना आजमी और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र जल्द ही अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म 'अपने 2' की शूटिंग करेंगे। इसमें उनके साथ सनी और बॉबी के अलावा पहली बार करण देओल भी पर्दे पर नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3evd3pH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment