Monday, December 20, 2021

अपने गालों की तुलना सड़कों से किए जाने से नाराज हेमा मालिनी, दिया मुंहतोड़ जवाब

महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिव सेना नेता गुलाबराव पाटिल () ने हाल ही अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले की सड़कों की तुलना ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी () के गालों से की, जिस पर बवाल मच गया। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली, लेकिन हेमा मालिनी बेहद नाराज हैं। हेमा मालिनी ने सड़कों की तुलना अपने गालों से किए जाने पर एएनआई से कहा, 'बेहतर रहेगा अगर मैं अपने गालों को सुरक्षित रखूं। मैं मजाक कर रही हूं। लेकिन उन्हें कुछ लगा होगा..यह ट्रेंड कुछ साल पहले लालू जी (लालू प्रसाद यादव ने शुरू किया था। उसके बाद तो हर किसी के लिए यह कहना आम बात हो गई। सब लोग वही बोलते हैं। वैसे करना नहीं चाहिए।' पढ़ें: हेमा मालिनी ने आगे कहा कि अगर आम नागरिक इस तरह की बात बोलें तो समझा जा सकता है। लेकिन अगर सरकार के मंत्री इस तरह की बात कहेंगे तो यह ठीक नहीं माना जाएगा। बता दें कि गुलाबराव पाटिल ने कहा था कि जो 30 सालों से विधायक रहे हैं उन्हें उनके विधानसभा क्षेत्र में आना चाहिए और सड़कें देखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा था, 'अगर सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी नहीं हुईं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30JwAQ2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment