Wednesday, December 29, 2021

राजेश खन्ना के बर्थडे पर पैदा हुई थीं बेटी ट्विंकल, अनदेखी तस्वीरें जिनमें दिखता है बाप-बेटी का मजबूत बॉन्ड

29 दिसंबर को बॉलिवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना () की 80वीं बर्थ ऐनिवर्सरी थी और उसी दिन उनकी बेटी और ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का भी। इसलिए यह दिन ट्विंकल के लिए बेहद मायने रखता है। राजेश खन्ना का 2012 में निधन हो गया था। आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस और परिवार आज भी उन्हें याद करते हैं। ट्विंकल खन्ना का तो अपने पिता के साथ बहुत ही मजबूत बॉन्ड था। इतना मजबूत कि मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के राजेश खन्ना से अलग हो जाने के बाद भी ट्विंकल, पापा राजेश खन्ना के बहुत करीब रहीं। राजेश खन्ना भी ट्विंकल को अपना लकी चार्म मानते थे। वह हमेशा कहते कि ट्विंकल उन्हें मिला सबसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट हैं क्योंकि वह उनके बर्थडे के दिन पैदा हुईं। सोशल मीडिया पर ट्विंकल की उनके पापा राजेश खन्ना के साथ बीते दिनों की कई ऐसी अनदेखी तस्वीरें हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ट्विंकल भी पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने 29 दिसंबर को अपने बर्थडे और पापा की बर्थ ऐनिवर्सरी पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की। इसमें छोटी ट्विंकल, राजेश खन्ना को गाल पर किस करते दिख रही हैं। साथ में ट्विंकल ने पापा राजेश खन्ना को याद करते हुए लिखा, 'वो हमेशा कहते थे कि मैं उनका अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट हूं क्योंकि मैंने उनके बर्थडे पर ही इस दुनिया में कदम रखा। आप एक स्टार हो। ऊपर आपको अपनी गैलेक्सी में देख रही हूं। यह हम दोनों का दिन है और हमेशा रहेगा।' ट्विकल खन्ना अकसर पापा राजेश खन्ना के साथ सेट पर या अन्य कार्यक्रमों में जातीं। एक बार वह एक उदघाटन समारोह में भी गई थीं। यह तस्वीर भजन सिंगर अनूप जलोटा ने कुछ साल पहले शेयर की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'ट्विंकल खन्ना और काका के साथ। क्या आप इसमें कॉमिडी के किंग को स्पॉट कर सकते हैं?' यह तस्वीर तब की है जब वह पापा और मां डिंपल कपाड़िया के साथ मीडिया से मुखातिब हुई थीं। राजेश खन्ना, ट्विंकल को 'टीना बाबा' कहकर बुलाते। ट्विंकल के मुताबिक, सिर्फ एक उनके पापा ही थे जिनमें उनका दिल तोड़ने की पावर थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pBhLsA
via IFTTT

No comments:

Post a Comment