Tuesday, December 21, 2021

बेस्ट फ्रेंड की शादी पर खूब धमाल मचा रही हैं आलिया भट्ट, दोस्तों के साथ यूं इंजॉय की हल्दी सेरेमनी

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों काफी बिजी हैं। एक तरफ वो अपनी अपकमिंग मूवीज के प्रमोशन में जुटी हुई हैं तो दूसरी तरफ वो अपनी बेस्ट फ्रेंड मेघना गोयल (Meghna Goyal) की शादी के जश्न में भी शामिल हो रही हैं। मेघना की 'हल्दी सेरेमनी' में आलिया ने जमकर इंजॉय किया। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जहां येलो कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में आलिया बेहद स्टनिंग लग रही हैं। आलिया भट्ट इन फोटोज में अपनी दोस्तों से घिरी हुई हैं। उन्होंने हल्दी सेरेमनी के मौके पर पीले रंग की ड्रेस पहनी है। अपनी क्यूटनेस से वो फैंस का दिल जीत रही हैं। आलिया ने बैचलर पार्टी भी की थी इंज़ॉय इससे पहले आलिया ने मेघना की बैचलर्स पार्टी भी जमकर इंजॉय की थी। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म के गाने पर अपने कदम भी थिरकाए थे। ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। 'ब्रह्मास्त्र' में आएंगी नज़र आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर लॉन्चिंग इवेंट में पहुंची थीं। उनके साथ रणबीर कपूर भी मौजूद थे। इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नज़र आएंगे। ये फिल्म अगले साल 9 सितंबर को रिलीज होगी। 'RRR' होने वाली है रिलीजइसके अलावा आलिया ने हाल ही में RRR फिल्म का प्रमोशनल इवेंट अटैंड किया। इस मूवी में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और श्रिया सरन भी हैं। इसे एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी 7 जनवरी 2022 को रिलीज हो रही है। इन फिल्मों में भी आएंगी नज़र इनके अलावा आलिया एक और बड़ी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी दिखाई देंगी, जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। उनके पास करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी है, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी। आलिया के पास 'जी ले जरा', 'डार्लिंग्स' और 'तख्त' भी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FgDCLp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment