सैफ अली खान और की बेटी बॉलिवुड की तेजी उभरती ऐक्ट्रेस हैं। भले ही नेपोटिजम के नाम पर खूब बहस चल रही हो लेकिन सारा अली खान खुद को साबित करते हुए आगे बढ़ रही हैं। सारा अली खान अभी तक रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, और कार्तिक आर्यन के साथ काम कर चुकी हैं। जल्द ही अक्षय कुमार और के साथ उनकी फिल्म '' रिलीज होने वाली है। सारा अली खान ने हमारे सहयोगी ETimes से बात करते हुए बताया है कि वह कैसा जीवनसाथ चाहती हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी और पर्सनैलिटी पर खुलकर बात की है। 'अतरंगी रे' में अपने कैरेक्टर रिंकू के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा, 'रिंकू को अगर एक लाइन में कहा जाए तो वो बस एक लाइन है- एक बार, एक लड़की को अगर दोनों मिल जाएंगे तो?' हालांकि सारा कभी भी खुद को रिंकू जैसा नहीं मानती हैं। उन्होंने कहा, 'पहली बात तो इस कैरेक्टर की बोली-भाषा ऐसी है जो मुझे नहीं आती थी। पहली बार इस फिल्म में मैंने अकेले डांस किया है। इसके अलावा पहली बार मैं नॉर्थ और साउथ के थलाइवा के साथ एक साथ काम कर रही हूं। मेरे लिए आनंद एल राय के साथ काम करना भी एक नया अनुभव है। यह कैरेक्टर अपने आप में बिल्कुल अलग है। रिंकू बेबाक होने के साथ ही बहुत सॉफ्ट और भीतर से मासूम है। यह बहुत हटके और बहुत अतरंगी है।' सारा का 'अतरंगी रे' का रिंकू का किरदार बिल्कुल बागी है। क्या सारा कभी खुद को ऐसा समझती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरी औकात नहीं है मम्मी से दूर भागने की। कहीं भी भाग जाओ, घर तो वहीं जाना है। मैं अपनी मां की सलाह के बिना ये इंटरव्यू तक नहीं दे सकती हूं। मेरी मां ही सब कुछ संभालती हैं।' अपनी शादी के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा कि वह एक ऐसे आदमी से शादी करेंगी जो उनकी मां के साथ रह सके। सारा ने कहा, 'मैं कभी अपनी मां से दूर नहीं जा सकती हूं। बल्कि मैं तो ऐसे आदमी से शादी करूंगी जो मेरे साथ रहे और मेरी मां के साथ रह सके। मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ने वाली। मजाक की बात अलग है, लेकिन मेरी मां बहुत खुली हुई इंसान हैं। मेरी जिंदगी में वह मेरे लिए सबकुछ हैं। मैं उन्हें छोड़कर नहीं जा सकती।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dg8lf4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment