
रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने दमदार रोल में पर्दे पर हैं और इस बार शिवानी रॉय के शानदार किरदार की वजह से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी सीरियल रेपिस्ट और किलर को धूल चटाती नजर आ रही हैं। फिल्म ने चार दिनों में करीब 21 करोड़ की कमाई कर डाली है। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने जहां अपनी ओपनिंग शुक्रवार को 3.75 करोड़ रुपए से की थी, वहीं इसने सोमवार को करीब 3 करोड़ की कमाई कर डाली है। वीक डेज़ के हिसाब से 'मर्दानी 2' की यह कमाई शानदार है। बता दें कि फिल्म रिलीज़ से पहले रानी मुखर्जी ने अपनी इस फिल्म का कोई प्रमोशन नहीं किया, लेकिन यह एक स्ट्रॉन्ग सोशल मेसेज दे रही है। यह 2014 में आई 'मर्दानी' का सीक्वल है, मगर 'मर्दानी 2' में पाशविक बलात्कार और हिंसा के पीछे छिपी मानसिकता को दिखाया गया है। इस क्राइम थ्रिलर के जरिए निर्देशक गोपी पुथरान ने महिलाओं के प्रति फैली मिसोजिनिस्ट सोच को भी दर्शाया है। शुक्रवार: करीब 3,75,00,000 रुपए शनिवार: करीब 6,50,00,000 रुपए रविवार: करीब 7,75,00,000 रुपए सोमवार: करीब 2,75,00,000 रुपए कुल कमाई: करीब 20,75,00,000 रुपए कहानी राजस्थान के कोटा शहर में आईपीएस शिवानी (रानी मुखर्जी) का तबादला होता है। जैसे ही वह शहर का चार्ज संभालती है, उसका सामना एक दुर्दांत बलात्कार और हत्या से होता है। कोटा वह शहर है, जहां विद्यार्थी भविष्य के उजले सपने लेकर आते हैं। शिवानी अपनी जांबाजी और दंबगई के बलबूते पर रेपिस्ट और कातिल को पकड़ने के लिए कटिबद्ध है। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करती है कि बलात्कारी का कॉलर पकड़कर खींचते हुए उसे थाने लाएगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/35wyLns
via IFTTT
No comments:
Post a Comment