में इस समय और की शादी की खबरें सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। इस शादी पर अब सरकारी मोहर भी लग गई है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की डीएम की चिट्ठी से यह बात साबित हो चुकी है कि 9 दिसंबर को ही बरवाड़ा के सिक्स सेंस फोर्ट में कटरीना और विक्की की शादी होनी है। अब खबर है कि इस शादी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सवाई माधोपुर के डीएम राजेंद्र किशन अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में सवाई माधोपुर एसपी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, डीएसपी सवाई माधोपुर रूरल, एसएचओ चौथ का बरवाड़ा, सिक्स सेंस होटल बरवाड़ा के प्रतिनिधि, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा, इवेंट मैनेजर व डायरेक्टर, बरवाड़ा सरपंच, रणथंबोर टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारी, चौथ माता ट्रस्ट चौथ का बरवाड़ा के अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति चौथ का बरवाड़ा के प्रतिनिधि, चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहेंगे। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में किसी भी फटॉग्रफर या मेहमान को फोटो लेने की इजाजत नहीं होगी। इस शादी के लिए इंटरनैशनल फटॉग्रफर मारिया टेस्टीनो ही शादी की सारी तस्वीरें और वीडियो शूट करेंगे। कटरीना और विक्की की शादी में किसी भी मेहमान को मोबाइल या कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं होगी। गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में पीएमओ से भी पांच अधिकारी आएंगे। पीएमओ के अधिकारियों की सुरक्षा बड़े पैमाने पर होगी। इसके लिए पीएमओ द्वारा कलेक्टर ऑफिस से रूट चार्ट भी मांगा गया है, साथ ही कलेक्टर ऑफिस द्वारा पीएमओ के अधिकारियों को प्रोटोकॉल भी उपलब्ध कराया जाएगा। कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी में 100 बाउंसर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इसके लिए जयपुर से 100 बाउंसर चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में आएंगे। होटल प्रशासन ने भी होटल के अंदर काम कर रहे मजदूरों की छुट्टी कर दी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में किसी भी प्रकार की सुरक्षा की चूक न हो।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ga5TmN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment