कटरीना कैफ और विक्की कौशल की डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही है। देखें, इस आलीशान होटल की खूबसूरत तस्वीरें।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान के आलीशान सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही है। इस शादी में केवल 120 मेहमान शामिल होने वाले हैं और उनके लिए 45 कमरे बुक कराए गए हैं। देखें, इस रिजॉर्ट की खूबसूरत तस्वीरें। (All Pics: https://ift.tt/3I9iPem से साभार)
4 दिन चलेंगे शादी के प्रोग्राम
बताया जा रहा है कि कटरीना और विकी की शादी के प्रोग्राम 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले हैं। इसके लिए होटल में तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।
700 साल पुराना है किला
कटरीना और विकी की शादी जिस सिक्स सेंस फोर्ट में हो रही है यह किला 700 साल पुराना है। यह किला जयपुर के महाराजा ने बनवाया था।
झील और जंगल से घिरा है किला
यह किला बरवाड़ा झील और रणथंबौर के जंगल से घिरा हुआ है। यहां के नजारे बेहद खूबसूरत हैं और इसके सामने चौथ का बरवाड़ा मंदिर है।
बेहद आलीशान के साथ महंगा है रिजॉर्ट
सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा केवल आलीशान ही नहीं बल्कि बेहद महंगा भी है। यहां एक दिन के लिए एक स्वीट की कीमत 75 हजार से 1 लाख रुपये तक है।
ये हैं यहां के शानदार स्वीट
सिक्स सेंस फोर्ट में सेंचुरी स्वीट, फोर्ट स्वीट, अरावली व्यू स्वीट, बुर्ज स्वीट, टैरस स्वीट, रानी राजकुमारी स्वीट, ठाकुर भगवती सिंह स्वीट और राजा मान सिंह जैसे आलीशान स्वीट हैं। हर एक स्वीट की कीमत और खूबियां अलग-अलग हैं।
हेलीकॉप्टर से आएंगे विकी और कटरीना?
कहा जा रहा है कि मीडिया अटेंशन से बचने के लिए विकी कौशल और कटरीना कैफ हेलीकॉप्टर से सिक्स सेंस फोर्ट पहुंचेंगे। इनकी शादी की तस्वीरें भी कोई नहीं ले सकेगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lvATWs
via IFTTT
No comments:
Post a Comment