Tuesday, October 27, 2020

दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, TIARA रिपोर्ट में सबसे फेवरेट और टॉप पर हैं ये सितारे

दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे कई सिलेब्रिटीज़ इस वक्त कुछ अच्छी वजहों से चर्चा में छाए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलिवुड के इन सितारों की खूब खिंचाई हुई है, लेकिन अब जो एक नई रिपोर्ट सामने आई है, उसमें दीपिका और अमिताभ जैसे सितारों को सबसे भरोसेमंद का टैग दे डाला है।

Deepika Padukone most beautiful Amitabh most trusted in TIARA report:'इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रैंड्स' के टियारा (TIARA Report) रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे कई सिलेब्रिटीज़ को लोगों ने अपना फेवरेट बताया है।


दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, TIARA रिपोर्ट में सबसे फेवरेट और टॉप पर हैं ये सितारे

दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे कई सिलेब्रिटीज़ इस वक्त कुछ अच्छी वजहों से चर्चा में छाए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलिवुड के इन सितारों की खूब खिंचाई हुई है, लेकिन अब जो एक नई रिपोर्ट सामने आई है, उसमें दीपिका और अमिताभ जैसे सितारों को सबसे भरोसेमंद का टैग दे डाला है।



23 शहरों के 60 हजार लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया
23 शहरों के 60 हजार लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया

यह जानकारी 'इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रैंड्स' के टियारा (TIARA Report) रिपोर्ट में सामने आई है। इस रिसर्च में देश के 23 शहरों के 60 हजार लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें अमिताभ बच्चन को सबसे अधिक सम्मानीय सिलेब्रिटीज़ बताया गया है।



सबसे भरोसेमंद ब्रैंड हैं अमिताभ
सबसे भरोसेमंद ब्रैंड हैं अमिताभ

टियारा (Trust, Identify, Attractive, Respect, and Appeal) की रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन को लोगों ने सबसे भरोसेमंद ब्रैंड बताया है। इस मामले में बिग बी ने आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान , अक्षय कुमार जैसे कई सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।



दीपिका पादुकोण को बताया सबसे खूबसूरत
दीपिका पादुकोण को बताया सबसे खूबसूरत

वही एक अलग कैटिगरी में दीपिका पादुकोण नंबर वन पर हैं। इस सर्वे में इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस के लिए लोगों ने अपनी वोटिंग की। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण सबसे ऊपर हैं। लोगों ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस बताया है। इस सर्वे में दीपिका ने ऐश्वर्या राय को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि दीपिका हाल ही में ड्रग्स केस को लेकर काफी सुर्खियों में थीं। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में ड्रग्स मामले की चपेट में दीपिका का नाम भी सामेन आया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।



सबसे अपीलिंग ऐक्टर हैं अक्षय
सबसे अपीलिंग ऐक्टर हैं अक्षय

वहीं लोगों ने सबसे अपीलिंग ऐक्टर अक्षय कुमार को बताया है। यानी 53 साल के अक्षय कुमार ने इस मामले में बॉलिवुड के पुराने और नए सभी ऐक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है।



रणबीर कपूर और आलिया सबसे कॉन्ट्रोवर्शल कपल
रणबीर कपूर और आलिया सबसे कॉन्ट्रोवर्शल कपल

इस लिस्ट में सबसे अधिक कॉन्ट्रोवर्शल कपल का भी नाम सामने आया है। लोगों ने बॉलिवुड का सबसे अधिक कॉन्ट्रोवर्शल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बताया है। हालांकि सबसे आकर्षक ब्रैंड के रूप में लोगों ने आलिया भट्ट को पसंद किया है।



सबसे अधिक सम्मानीय और भरोसेमंद
सबसे अधिक सम्मानीय और भरोसेमंद

वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सबसे अधिक सम्मानीय और भरोसेमंद सिलेब्रिटी कपल के रूप में लोगों ने पसंद किया है।



मोस्ट आइडेंटिफाई ऐक्टर
मोस्ट आइडेंटिफाई ऐक्टर

इस सर्वे में लोगों को जो सितारे अपने से लगते हैं, वह आयुष्मान खुराना हैं। जिस स्टार में लोग अपनी पहचान तलाशते हैं, ऐसे ब्रैंड्स में आयुष्मान खुराना सबसे आगे ( 88.5 अंकों के साथ) रहे।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/37Jqosx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment